एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया है। एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत से ग्लोबल स्टार बन गई हैं। उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग हैं। देसी गर्ल अपनी मां मधु चोपड़ा के बहुत करीब हैं। उनकी मां एक्ट्रेस की जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ खड़ी नजर आई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की मां उनके साथ सेट पर भी नजर आती हैं। प्रियंका ने अपने इंटरव्यू में भी बताया कि वो अपने माता-पिता के बहुत क्लोज हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिता की याद में अपने हाथ पर एक टैटू भी बनवाया है।
देस गर्ल ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मैं बचपन में बहुत ही जिद्दी बच्ची थीं। इस वजह से 7 साल की उम्र में मेरी मां ने मुझे बॉर्डिंग स्कूल भेज दिया था। एक्ट्रेस ने माना था कि उस वजह से उन्हें डिसिप्लिन का मतलब समझ में आया। अब प्रियंका की मां ने सालों बाद बताया कि उन्हें किस बात का पछतावा है।
प्रियंका की मां को है इस बात का पछतावा
मधु चोपड़ा ने पोडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे आज भी 7 साल की छोटी बच्ची को बॉर्डिंग स्कूल में भेजने का पछतावा है'। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या मैं एक सेल्फिश मां थी। मुझे आज भी इस बात का पछतावा है। मैं आज भी इस बात के लिए रोती हूं। मेरे लिए मुश्किल दौर था। मैं हर शनिवार को उससे मिलने पहुंच जाती थी। ये उसके लिए मुसीबत पैदा कर रहा था क्योंकि वो एडजस्ट नहीं हो पा रही थी। उस हर शनिवार को मेरे आने का इंतजार रहता था। मैं शनिवार को ट्रेन लेकर पहुंचती थी और रविवार के दिन अपना टाइम उसके साथ स्पेंड करती थी'।
पति भी बेटी के बॉर्डिंग स्कूल जाने से खुश नहीं थे
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे टीचर हफ्ते भर फोन करके कहती थी कि आप नहीं आ सकती हैं। आप यहां आना बंद कर दीजिए'। मधु चोपड़ा ने कहा मुझे अपने फैसले पर गर्व भी है और कही ना कही पछतावा भी है। उस दौरान मेरे पति भी इस फैसले से खुश नहीं थे। करीब एक साल तक हमारे बीच नॉर्मल बातचीत नहीं होती थी। उनका कहना था कि ये तुम्हारा फैसला है।
वहीं, प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस एक्शन ड्रामा 'द ब्लफ' में दिखाई देंगी। 'द ब्लफ' में एक्ट्रेस ने धुआंधार एक्शन किया है। एक्ट्रेस जल्द सिटाडेल के सेकेंड सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी।