अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने RRR, बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।  साल 2021 में रिलीज होने वाली पुष्पा ने भी पहले हफ्ते में ही  करोड़ो रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब पुष्पा 2 को नंबर वन बनने के लिए पहले वीकेंड में ही सबसे ज्यादा कमाई करनी होगी। ऐसा लग रहा है कि यह पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

 

अल्लू अर्जुन और प्रोड्यूसर  सुकुमार की 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनिया भर में शानदार ओपनिंग कर धमाका कर दिया है। शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन सकती है। ओपनिंग डे पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 105 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पूरे भारत में इस फिल्म ने 175.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। जो अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा, 'पुष्पा 2' ने शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़कर हिंदी में पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी के लिस्ट में शामिल हो गई। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को एसएस राजामौली की सुपरहिट 'आरआरआर' की जगह लेते हुए 175 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

तेलुगू भाषा में हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग
 
इस फिल्म के तेलुगू वर्जन की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं हिंदी में 7.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। मलयामल में 46.69 लाख की एडवांस बुकिंग हुई है। यह बुकिंग 2D सिनेमा के लिए हुई है। वहीं आईमैक्स 2D और 3D फॉर्मेंट्स की बिक्री काफी अधिक देखी गई है। 

पुष्पा ने पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई

 

2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2'  दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दुनियाभर में 10,000 से अधिक स्क्रीन पर दिखाया गया। ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने भारत में पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये  धमाकेदार कमाई की। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु में स्पेशल प्रीमियर शो ने 10.1 करोड़ रुपये  कमाई की। हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपये  कमाई की, जिसने शाहरुख खान की 'जवान' के 64 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड

 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तमिल में 7 करोड़ रुपये और मलयालम वर्जन में 5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पेज पर दावा किया है कि फिल्म ने भारत में ऑल टाइम डे 1 ओपनर का मील का पत्थर हासिल किया। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, किसी ने नहीं सोचा था कि 'पुष्पा 2' पहले दिन 223 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करके एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को पछाड़ सकती है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म में अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी भी हैं। वहीं एक्ट्रेस श्रीलीला ने फिल्म 'पुष्पा 2' में कैमियो किरदार निभाया।