साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के कलाकार प्रमोशन में जुटे हुए हैं। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन अलग-अलग शहरों के इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। फिल्म का नया गाना KISSIK धूम मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद और मेकर्स के बीच में अनबन चल रही है। 'पुष्पा द राइज' के लिए देवी श्री प्रसाद को नेशनल अवॉर्ड मिला था। अब ऐसी क्या बात हो गई कि फिल्म रिलीज होने से 10 दिन पहले मेकर्स और सिंगर के बीच में अनबन हो गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद।

 

मेकर्स का कहना है कि देवी श्री प्रसाद ने समय पर फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर नहीं दिया जिसके बाद बचा हुआ काम संगीतकार थमन, अजनीश लोकनाथ और सैम सीएस को सौंप दिया गया। सिंगर ने मेकर्स से नाराजगी जताते हुए कहा, 'रवि (शंकर) सर आप मुझे ये कहकर दोषी ठहरा रहे हैं कि मैंने समय पर गाना या बैकग्राउंड स्कोर नहीं दिया। मुझे पता है कि आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं। जहां प्यार होता है वहां शिकायती भी होते हैं। लेकिन मुझे लगता है प्यार से ज्यादा शिकायते हैं'। 

 

देवी श्री प्रसाद ने जाहिर की नाराजगी

 

सिंगर ने आगे कहा, 'इतना ही नहीं मेरे साथ इवेंट पर भी गलत तरीक से व्यवहार किया गया। मैं इवेंट शुरू होने से 20 से 25 मिनट पहले पहुंच गया था। मुझे एंट्री करने से मना कर दिया गया। जब मैंने किसिक गाना सुना तो दौड़कर आया। मैं जैसे ही आया आप मुझसे कह रहे हैं कि आप देर से आए हैं। आप बताएं में क्या कर सकता हूं'। सिंगर ने अपने फैंस से कहा, निर्माताओं से पैसे और सीन में क्रेडिट मांगने से ही मिलता है।

 

क्यों हुई सिंगर की मेकर्स से दूरी

 

देवी श्री प्रसाद साउथ इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स में एक हैं। वो अपने काम में किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे। फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने कई सीन्स को बार-बार शूट किया जिसकी वजह से बैकग्राउंड सॉन्ग देने में देरी हुई। 'पुष्पा 2' का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। देवी प्रसाद से अनबन के बाद मेकर्स ने उन्हें अपनी अपकमिंग 'गुड बैड अग्ली' से भी बाहर कर दिया है। 'पुष्पा 2' अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।