अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से अपने फेंस को हैरान कर दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही 364.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित पांच भाषाओं में यह फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने न केवल दक्षिण भारत में धूम मचाई बल्कि हिंदी पट्टी में भी लोगों का दिल जीत रही है।
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज' आया था। तीन साल के बाद फिल्म का सीक्वल आया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म का सेकेंड पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
कितनी कमाई कर चुकी है पुष्पा?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने एक और सफलता हासिल कर ली है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अब तेजी से 1000 करोड़ बनाने वाली फिल्म बन गई है। मंगलवार तक फिल्म ने 950 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है जिसमें लिखा है कि पुष्पा 2 ने वलर्डवाइड 6 दिन में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में की है।
हर दिन धड़ाधड़ बिक रहे टिकट
पुष्पा के ऑफिशियल पेज पर कई वीडियोज शेयर किए गए हैं मंगलवार रात के शोज के जहां थिएटर के बहार भीड़ नजर आ रही है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। किसी ने लिखा, न फ्राइडे है, न वीकेंड है, मंगलवार को फिल्म देखने आ रहे हैं। छुट्टी का दिन नहीं है, छुट्टी मार-मार कर पुष्पा देखने आ रहे।
वर्किंग डे पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। फिल्म का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की आलोचना की थी फिर भी ये फिल्म रिकॉर्ड कमाई कर रही है।