बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती है। कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप होती हैं। कई ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो पिट गई। लेकिन बाद में कल्ट क्लासिक बन गई। इस लिस्ट में आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी शामिल है। ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आर माधवन, दीया मिर्जा, सैफ अली खान, अनुपम खेर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। बाद में इस फिल्म को टीवी पर रिलीज किया गया जहां दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और ये एक कल्ट क्लासिक बन गई।
25 साल बाद भी 'रहना है तेरे दिल' में का जादू छाया हुआ है। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर 'रहना है तेरे दिल में' को सिनेमाघरों में री रिलीज किया गया था। री रिलीज के समय भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक बार फिर दर्शक मैडी की अनोखी लव स्टोरी देखने पहुंचे थे। गोवा में 55वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया चल रहा है।
'रहना है तेरे दिल में' ने री रिलीज में किया धमाकेदार कलेक्शन
फिल्म फेस्टिवल में आर माधवन अपनी फिल्म 'हिसाब बरबार' के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। फिल्म फेस्टिवल में माधवन ने अपनी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे शुरुआत में बहुत दुख हुआ था कि मेरी फिल्म फ्लॉप हो गई। लेकिन अब है खुश हूं कि वो एक कल्ट क्लासिक मूवी बन गई। मुझे खुशी है कि फिल्म ने री रिलीज में ओरिजनल से ज्यादा कमाई की'।
फिल्म के फ्लॉप होने से टूट गए थे माधवन
शैतान एक्टर ने कहा, 'जब वो फिल्म पहले रिलीज हुई थी तो फ्लॉप हो गई थी। मुझे याद है कि मेरा दिल टूट गया था। मैं हर मंदिर में गया था। मैंने ये निश्चित किया कि फिल्म को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है लेकिन ये दिल तोड़ने वाला था। मुझे बाद में एहसास हुआ कि किस्मत में मेरी लिए कुछ बड़ा लिखा था। 25 साल बाद फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओरिजन से ज्यादा कमाई हुई। ये बहुत अच्छी बात है कि 25 साल बाद भी लोगों ने फिल्म को उतना ही प्यार दिया'।
गौतम वासुदेव मेनन ने फिल्म का निर्देशन किया था। ये एक रोमांटिक ड्रामा थी। ये तमिल फिल्म मिन्नाले की रीमेक है। साल 2020 में अफवाह उड़ी थी कि इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। एक्टर ने फिल्म के सीक्वल पर बात करते हुए कहा कि ये महज अफवाह है।