हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी अभिनेता राज कपूर की आज 100वीं बर्थ एनीवर्सरी हैं। कपूर परिवार ने खास अंदाज में उनकी बर्थ एनसर्वरी को सेलिब्रेट किया है। उनकी 100 वीं जयंती पर इंडस्ट्री के तमाम सितारों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश किया है। उनकी 100 वीं जयंती को खास बनाने के लिए अंधेरी के पीवीआर इनफिटी मॉल में तीन दिनों का इवेंट आयोजित किया गया है। ये इवेंट 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस इवेंट में कपूर फैमिली के लोगों ने शिरकत की हैं। इसके अलावा 40 शहरों के 135 थिएटर्स में उनकी 10 क्लासिक हिट फिल्मों को दिखाया जा रहा है। आप इन फिल्मों को महज 100 रुपये में देख सकते हैं।
राज कपूर की 100वीं जंयती पर सायरा बानो ने उन्हें खास अंदाज में याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती का दिलचस्प किस्सा बताया। इसी के साथ दोनों की थ्रोबैक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
सायरा बानो ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा
सायरा बानो ने कहा, 'राज कपूर, द शोमैन, द ड्रीमर, द इंटरनल स्टोरी टेलर, पेशावर से आते थे। मैं कहूंगी ये तो सिर्फ इत्तफाक नहीं हो सकता कि दोनों लीजेंड साहिब और राज जी, दोनों पेशावर से आते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि राज कपूर और दिलीप कुमार बचपन के दोस्त थे। वो सिर्फ एक शहर से ही नहीं आते थे बल्कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने नाम, पैसा और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को साथ में देखा है'।
अदाकारा ने बताया कि कैसे दोनों की दोस्ती कैसी थी? उन्होंने कहा, 'दोनों एक-दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय करते थे। दोनों को क्रिकेट से प्यार था। दोनों एक-दूसरे के लिए चट्टान की तरह खड़े रहते थे। इतना ही नहीं मुश्किल समय में एक-दूसरे के लिए पैसे भी जुटाते थे'।
दिलीप की शादी में घुटनों के बल चलकर आए थे राज कपूर
सायरा ने बताया कि राज कपूर हमेशा दिलीप कुमार को शादी करने के लिए कहते थे। उन्होंने कहा, 'कपूर साहब कहते थे शादी क्यूं नहीं करता यार? जिस दिन तू शादी करेगा, घुटनों के बल चल के तेरे पास आऊंगा'। बानो ने बताया, 'जिस दिन साहिब ने मुझसे शादी की राज जी ने अपने वादा पूरा किया और घुटनों के बल चलकर आए थे। देख, मैंने कहा था। शुक्रिया तूने ऐसा किया'।