रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने जबरदस्त ओपनिंग करते हुए कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भलैया 3 को पछाड़ दिया है। इस बीच अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बहुत बड़े मजाकिया हैं। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी आए थे जहां उन्होंने अपने प्रैंक को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके एक प्रैंक की वजह से टीम के एक शख्स की शादी टूटने की कगार पर आ गई थी।
इस हद तक कर चुके हैं प्रैंक
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने सिंघम अगेन फिल्म सेट की एक वीडियो क्लिप दिखाई। इसमें अजय देवगन एक क्रू मेंबर की शर्ट पर इंक गिराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित ने कहा, 'यह बहुत ही छोटी सी शरारत है। हमने एक बार प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर के घर एक महिला और बच्चे को भेज दिया था। उस औरत ने वहां जाकर कहा कि वह उस शख्स की पहली बीवी है और वह उसका बच्चा है। हमने इस हद तक मजाक किया हैं।'
प्रैंक ने करा दिए 2-3 तलाक
बता दें कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी फिल्म सेट पर मजाक करने के लिए जाने जाते हैं और दोनों साथ में मिलकर कई बड़े प्रैंक कर चुके है। प्रैंक को लेकर अजय देवगन ने कहा कि अब वह प्रैंक कम करते हैं, क्योंकि लोग अक्सर इससे नाराज़ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 'आजकल, हम इस बात को लेकर सतर्क रहते हैं कि मज़ाक से कोई नाराज़ न हो जाए। हम उस समय इस बारे में नहीं सोचते थे। हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हो चुके हैं।' बता दें कि, दीपावली पर रिलीज़ हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू लिया है। फिल्म ने अपने पहले 10 दिनों में भारत में 206 करोड़ की कमाई की है।