फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई। फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सिंघम अगेन में सलमान खान (Salman Khan) ने कैमियो रोल प्ले किया था। एक्टर फिल्म में चुलबुल पांडे के रोल में नजर आए थे। एक्टर ने फिल्म में बस एक डायलॉग कहा था कि स्वागत नहीं करोगे हमारा। इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि सिंघम अगेन के कॉप यूनिवर्स के अगले पार्ट में सलमान खान भी दिखाई देंगे। अब इस खबर पर रोहित शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

रोहित ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया, 'हम अपने कैरेक्टर्स को क्रिएट कर रहे हैं और सब एक-दूसरे की स्टोरी में आ रहे हैं। इस तरह से यूनिवर्स क्रिएट होता है। लेकिन ये दो आईपीएस हैं जो कभी एक-दूसरे से मिले नहीं है। अगर सब ठीक रहा और हमने जो बनाया दर्शकों को पसंद आया तो सबके लिए कुछ नया होगा। 

 

सलमान नहीं होंगे रोहित के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा

 

आपको बता दूं कि चुलबुल इस यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है और ना ही सिंघम वहा जाएगा। ये दो आईपीएस की कहानी है और दोनों यूनिवर्स एक फिल्म में मिले हैं। निर्देशक ने बताया कि अभी इस फिल्म को फ्लोर पर आने में समय है। उन्होंने कहा, ये अकेली फिल्म होगी। इसमें सभी लोग साथ नजर नहीं आएंगे क्योंकि इसे बनाने में काफी समय लगता है'।

 

निर्देशक ने कहा, हमने सलमान की एंट्री पोस्ट क्रेडिट के बाद दिखाई क्योंकि हमने इंटरनेशनल फिल्म के एंडिंग सीन को कॉपी किया है। हमने सलमान को आखिरी में इसलिए दिखाया क्योंकि अगर कोई सीन देते तो लोग कहते इसकी जरूरत नहीं थी। मैं इस आइडिया पर काफी समय से काम कर रहा था। मैंने सलमान को अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत हां कह दिया। वहीं, सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। सिंकदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।