साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। अब वह साउथ के बाद हिंदी बेल्ट की फिल्मों में काम करना चाहती है। वह नितेश तिवारी की 'रामायण' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। 'रामायण' में वह मां सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के सेट से कुछ महीनों पहले कुछ तस्वीरें लीक हुई थी। उन फोटो में रणबीर और साई साथ में नजर आए थे। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। रणबीर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नॉन वेज तक छोड़ दिया था क्योंकि वह फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं।
अब खबर आई थी कि साई भी इस फिल्म के लिए वेजीटेरियन बन गई हैं। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साई ने इस खबर को अफवाह बताया है। साथ ही ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
साई ने कही लीगल एक्शन लेने की बात
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा, 'ज्यादातर समय, मुझे लगता है ज्यादातर समय में चुप रहना पसंद करती हूं जब भी मेरे बारे में अफवाह आती है। मेरी फिल्मों को लेकर गलत स्टेटमेंट दिया जाता है। लेकिन अब बहुत हो गया। ये खासतौर पर मेरी फिल्मों के रिलीज या अनाउंसमेंट के समय में बहुत ज्यादा होता है। अगर अगली बार से ऐसा कुछ मैंने किसी मीडिया हाउस में अपनी से जुड़ी खबर देखी तो मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। उन्होंने अपने पोस्ट में उस मीडिया हाउस का भी जिक्र किया जिन्होंने एक्ट्रेस के बारे में गलत खबर छापी थी'।
रामायण से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
साउथ के बाद साई अब बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में साई के साथ रणबीर कपूर, सनी देओल, रवि दुबे, साउथ सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'रामायण' करने की बात को कंफर्म किया था। हालांकि उन्होंने अपने किरदार का खुलासा नहीं किया। इस फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है।