सैफ अली खान के घर में उन पर चोरों ने 16 जनवरी को हमला कर दिया था। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन पर चोर ने चाकू से 6 वार किए थे। उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटी आई थी जिस वजह से उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स उनकी देख-रेख कर रहे हैं।
इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री के लोग शॉक में हैं। उनका कहना है कि इस तरह के किसी स्टार के घर में होना हम सब के लिए चिंता का विषय है। इस खबर पर शाहिद कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- कंगना ने क्यों ठुकराई थी 'पद्मावत', दीपिका के किरदार का उड़ाया मजाक
सैफ पर हुए हमले पर शाहिद ने दिया रिएक्शन
शाहिद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' के प्रमोशन में बिजी हैं। देवा के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि सैफ पर जो हमला हुआ। आप उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे। इसके जवाब देते हुए देवा एक्टर ने कहा, 'जो आप कह रहे हैं वो बहुत ही दुखद घटना है। हम सब इस बात से चिंतित हैं। हम सब फ्रेटरनिटी से बहुत कंसर्न है। मैं उम्मीद करता हूं कि सैफ जल्द ठीक हो जाए'।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है ये हम सब के लिए ही शॉकिंग था जो उसके साथ हुआ। इतनी पर्सनल स्पेस में बहुत ही मुश्किल है इन चीजों को ऑब्जर्व करना'। शाहिद ने कहा, 'हम सभी मानते हैं कि मुंबई रहने के लिए बहुत ही सुरक्षित जगह है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पुलिस अपना काम करेगी'।
'देवा' का ट्रेलर हुआ रिलीज
शाहिद की फिल्म 'देवा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोले में हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश कुमार बंसल ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में शाहिद पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म इस महीने की 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।