बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार रात की हमला हुआ। बताया जा रहा है कि चोरी करने के इरादे से घुसे शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला किया। हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गया था, जिसे निकाल दिया गया है।


हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 जगह वार किए थे। सैफ की सर्जरी हो गई है और डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

अब तक क्या-क्या सामने आया?

- हमला कब हुआ?: बुधवार-गुरुवार की रात करीब ढाई बजे। हमलावर ने सैफ के बाएं हाथ, पीठ, गर्दन और सिर पर चाकू से 6 वार किए थे। सैफ पर ये हमला बांद्रा स्थित उनके घर पर हुआ था।


- घर में कैसे घुसा हमलावर?: पुलिस ने बताया कि हमलावर ने घर में घुसने के लिए उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है।

 

- हमलावर का मकसद क्या था?: माना जा रहा है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। सैफ के छोटे बेटे जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने सबसे पहले हमलावर का सामना किया था। हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे थे। तभी सैफ आ गए और हमलावर ने उनपर हमला कर दिया।


- हमलावर कैसे भागा?: CCTV फुटेज में हमलावर बिल्डिंग की सीढ़ियों से ही उतरता दिख रहा है। उसने ब्राउन रंग की टीशर्ट पहनी थी और लाल रंग का गमछा डाला था। पुलिस का मानना है कि वहां से भागने से पहले हमलावर ने कपड़े बदल लिए होंगे।

5 सवाल जिनके सवाल मिलने बाकी

1. बच्चों के कमरों तक कैसे पहुंचा हमलावर?

सैफ के घर में घुसने के लिए हमलावर ने एमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। सवाल उठ रहा है कि बचते-बचाते वो कैसे सैफ के घर तक घुस गया। इसके बाद वो बच्चों के कमरों तक भी पहुंच गया।


2. किसी वॉचमैन ने क्यों नहीं देखा?

सैफ जिस सोसायटी में रहते हैं वहां एंट्रेंस और बैक में सिक्योरिटी गार्ड भी रहते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड ने किसी भी अनऑथराइज्ड व्यक्ति को अंदर आते नहीं देखा। ये लापरवाही थी या फिर हमलावर ने किसी ब्लाइंड स्पॉट का फायदा उठाया?


3. क्या कोई अंदर का व्यक्ति शामिल था?

सैफ के घर पर रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। पुलिस का मानना है कि किसी अंदर के व्यक्ति का भी इसमें हाथ हो सकता है। पुलिस सैफ के स्टाफ और रेनोवेशन कर रहे मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी मेड का परिचित था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


4. घुसपैठिये को बिल्डिंग लेआउट की जानकारी थी?

सवाल ये भी उठ रहा है कि कैसे कोई बाहरी व्यक्ति बिल्डिंग के अंदर आसानी से घुस सकता है और फिर बाहर भी निकल सकता है। सवाल उठ रहा है कि क्या आरोपी को बिल्डिंग की लेआउट की जानकारी थी या फिर उसे अंदर से किसी ने मदद की थी?


5. CCTV से कैसे बचा आरोपी?

पुलिस ने आरोपी की सीढ़ियों से नीचे जाते हुए CCTV फुटेज जारी की है। सवाल उठ रहा है कि आखिर आरोपी कैसे एंट्री गेट और सोसायटी बिल्डिंग के अंदर लगे CCTV फुटेज की पकड़ में आने से बच गया?

पुलिस की 20 टीम बनी, आरोपी की तलाश जारी

सैफ पर हमला करने वाले हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीमें बनाई हैं। आरोपी अब भी फरार है। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।