बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई निवास में जबरन घुसने की कोशिश करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक 23 वर्षीय युवक छत्तीसगढ़ से है और दूसरी 32 वर्षीय महिला मुंबई के खार इलाके की रहने वाली है।

 

पुलिस के अनुसार, सुबह के समय युवक पहली बार सलमान खान के घर के बाहर पहुंचा और खुद को उनका प्रशंसक बताते हुए उनसे मिलने की इच्छा जताई। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, जिससे नाराज होकर युवक ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें: Cannes में PM मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनने वाली रुचि गुर्जर कौन हैं?

दो बार की थी घुसने की कोशिश

इस घटना के बाद शाम लगभग 7:30 बजे, वही युवक दोबारा लौटा और एक सोसाइटी में रहने वाले रेसिडेंट की गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया, ताकि किसी तरह वह सोसाइटी के अंदर घुस सके। इस बार वह मुख्य गेट से अंदर घुसने में सफल रहा और तेजी से इमारत की ओर दौड़ा लेकिन समय रहते ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि युवक को इमारत के मेन गेट पर ही रोक लिया गया और वह अभिनेता के घर तक नहीं पहुंच सका।

 

इसके बाद उसे तुरंत बांद्रा पुलिस थाने ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

इसी बीच, पुलिस ने एक अन्य मामले में खार इलाके की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जो लगातार सलमान खान के घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और उसके इरादों की जांच की जा रही है।