सलमान खान की मोस्ट अवटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के टीजर और गानों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है। एआर मुरुगादॉस की फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ये साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। अब इस खबर पर निर्देशक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने कहा, ''सिकंदर' किसी भी फिल्म का हिंदी रीमेक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म की कहानी बिल्कुल ओरिजिनल है। ये किसी फिल्म का रीमेक नहीं है। ये ओरिजिनल कहानी है। हर सीन, हर फ्रेम को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया है। ये हम सभी के लिए नई कहानी होने के साथ-साथ नया अनुभव होने वाला है। इसकी कहानी को किसी अन्य फिल्म से नहीं लिया गया है'।
ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री में लुक्स की वजह से मिलता है काम? जानें सेलेब्स की राय
क्या रीमेक है 'सिकंदर'
उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म की कहानी से लेकर बैकग्राउंड स्कोर तब सभी चीजें यूनिक है। फिल्म के गाने में इस्तेमाल हर विजुअल को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है'। एआर मुरुगादॉस ने तमिल और हिंदी में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने 'गजनी', 'थुपाक्की', 'हॉलीडे: ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी फिल्म का निर्देशन किया है। 'सिकंदर' इस साल रिलीज ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ काजल आग्रवाल और रश्मिका मंदान लीड रोल में हैं।
इस फिल्म में सलमान ने नए लुक में नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। पिछले हफ्ते सलमान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना 'जोहरा जबीन' रिलीज हुआ था। फिल्म में सलमान और रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- Andaz Apna Apna के सेट पर करिश्मा और रवीना में थी अनबन, आमिर का खुलासा
'सिकंदर' स्टारकास्ट फीस
रिपोर्ट्स की मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ है। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने 125 करोड़ फीस ली है। रश्मिका मंदाना ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं और काजल अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।