सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।
फिल्म का टीजर 1 मिनट 41 सेकेंड का था। टीजर की शुरुआत सलमान के साथ होती है जिसमें वो सोलो वॉक करते हुए नजर आए। वह गुंड़ों से लड़ते हुए नजर आए। फिल्म के टीजर में वह धमाकेदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके स्वैग ने फैंस का दिल जीत लिया है।
यहां देखें सिकंदर का धमाकेदार टीजर
टीजर में बाकी कलाकारों को नहीं दिखाया गया है। टीजर में भाईजान एक्शन अवतार में दिखे। सलमान धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी भी करते दिखे। ए.आर मुरुगदास की फिल्म ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर टीजर आते ही ट्रेंड करने लगा। फैंस फिल्म के टीजर को धमाकेदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भाईजान का स्वैग देखने लायक है। दूसरे यूजर ने लिखा, दमदार एक्शन सीन्स। तीसरे यूजर ने लिखा, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी।
सलमान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला था टीजर
मेकर्स पहले इसे भाईजान के बर्थडे पर रिलीज करने वाले थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टाल दिया गया। मेकर्स ने बयान जारी कहा कि फिल्म का टीजर अगले दिन सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर 28 दिसंबर को रिलीज होगा। कुछ कारणों से फिल्म के टीजर की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया था। 'सिकंदर' की शूटिंग अभी चल रही है। फिल्म के सेट से सलमान के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।