साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से दूसरी शादी कर ली है। सामंथा ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। दोनों ने सादगी के साथ सभी रस्मों को निभाया और एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह सामंथा और राज दोनों की ही दूसरी शादी है। इन सब के बीच राज संग सामंथा की शादी पर श्यामली डे ने एक पोस्ट किया है जिसके बाद वह चर्चा में आ गई है। श्यामली डे और कोई नहीं राज की पहली पत्नी है।
राज और श्यामली ने साल 2015 में शादी की थी। वहीं सामंथा ने साल 2017 में नागा चैतन्य संग शादी की थी। नागा और सामंथा की शादी 4 साल चली और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। राज निदिमोरु भी तलाकशुदा हैं।
यह भी पढ़ें- सामंथा ने कर ली दूसरी शादी, कौन हैं राज निदिमोरू?
श्यामली डे का पोस्ट
सामंथा और राज की शादी के बाद राज की पहली पत्नी का एक पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हताश लोग हताश करने वाले ही काम करते हैं'। इस पोस्ट को देखने के बाद सभी हैरान रह गए। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने इस तरह का तंज कसने वाला पोस्ट पहली बार किया है। वह कई बार इस तरह के पोस्ट कर चुकी है जिसे राज और सामंथा से अक्सर जोड़ कर देखा जाता है।
कौन हैं श्यामली डे?
श्यामली डे ने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने फिल्ममेकिंग में काम करना शुरू किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम किया। अगर फेमस फिल्मों की बात करें तो उन्होंने रंग दे बसंती, ओमकारा और एक नदीर गोल्पो जैसे बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का अनुभव है।
तीनों का एक ही कनेक्शन
श्यामली, सामंथा और राज तीनों ही फिल्मों से ताल्लुक रखते हैं। राज और श्यामली ने साल 2015 में शादी की थी जो 7 साल तक चली और फिर साल 2022 में दोनों अलग हो गए। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की एक बेटी भी है। इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। सुनने में यह भी आया है कि राज के साथ जो बच्ची कई बार दिखती है वह उनके को-डायरेक्टर डीके की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ग्रैंड फिनाले का प्रोमो रिलीज, कब और कहां देख सकते हैं शो?
दोनों ने साथ किया काम
श्यामली डे ने राज निदिमोरु के साथ कई प्रोजेक्ट में काम किया है। खुद राज कई इंटरव्यू में अपनी पूर्व पत्नी श्यामली की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्यामली नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती है। कई बार उन्होंने राज की कास्टिंग में मदद भी की है।
राज निदिमोरु की बात करें तो वह आंध्र प्रदेश से आते हैं। राज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद अमेरिका चले गए। अमेरिका में उनकी मुलाकात द फैमिली मैन के डायरेक्टर डीके से हुई। दोनों ने मिलकर फिल्म मेकिंग में करियर शुरू किया। दोनों की पहली फिल्म 99 थी।
