साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने काम से अलग पहचान बनाई हैं। साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक में सामंथा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह हाल ही में तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) के इवेंट में शामिल हुई थी।
Gulte ने सामंथा का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सामांथा अपने तेलुगू फैंस का धन्यवाद करते हुए नजर आईं। उन्होंने कहा, 'मेरी हर गलती के बाद भी उन्हें जाने नहीं दिया'।
यह भी पढ़ें- कौन हैं शक्ति कपूर के होने वाले दामाद? जिसके साथ दिखती हैं श्रद्धा
फैंस का धन्यवाद करते हुए रोने लगीं सामंथा
सामंथा ने कहा, 'मुझे इस मंच तक पहुंचने में 15 साल लग गए और मैं हैरान हूं कि आपको धन्यवाद करने का मौका नहीं मिला। आप लोगों ने मुझे मेरी पहली फिल्म से सिर्फ प्यार दिया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यहां आने और आप लोगों को शुक्रिया कहने में 15 साल लग गए। मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के महत्वपूर्ण चरण में हूं। मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं हुआ कि जिन लोगों ने 'शुभम' को इतना प्यार दिया। वे उत्तरी अमेरिका के तेलुगु समुदाय के लोग थे।
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जो भी कदम उठाए, हर गलती की। आपने मुझे जाने नहीं दिया। मैं जो भी करने की सोचती हूं। जिस भी उद्योग में काम करना चाहती हूं सबसे पहले यह सोचती हूं कि क्या तेलुगू लोगों को मुझ पर गर्व होगा या नहीं। अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए सामंथा रोने लगीं'।
यह भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में पास या फेल, अनुराग की 'मेट्रो इन दिनों' का कैसा रहा हाल
सामंथा के प्रोजेक्ट्स
सामंथा ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जिसकी पहली फिल्म 'शुभम' थी। यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी थी। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सामंथा आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया था।