विनय सप्रू और राधिका राव ने फिल्म 'सनम तेर कसम' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 9 साल बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हुई है।
फिल्म को री रिलीज के समय दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। पहले खबरें आई थी फिल्म के सीक्वल में हर्षवर्धन के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में होंगी लेकिन मेकर्स ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस बीच में फिल्म की लीड मावरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच किया है।
ये भी पढ़ें-'आश्रम' के बाबा निराला को कई बार आया वर्टिगो अटैक, क्या है ये बला?
'सनम तेरी कसम 2' का मिला मावरा का ऑफर
मावरा ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के प्रोड्यूसर मेरे पास सीक्वल के लिए आए थे। मैंने ये स्क्रिप्ट अभी तक पढ़ी है। वह मेरे इनबॉक्स में पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि भले ही मैं इस फिल्म का हिस्सा ना भी रहूं तभी भी टीम की सफलता की कामना करती हूं'। इससे पहले इंटरव्यू में मावरा ने कबा था कि अगर मुझे अपना कैरेक्टर दोबारा करने का मौका मिलेगा तो जरूर करूंगी।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा ने बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू किया था। वह फिल्म को मिले शानदार रिस्पॉन्स से बेहद खुश है। उन्होंने फिल्म के री रिलीज की सक्सेस पर बात करते हुए कहा, वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा नहीं मिल सकता है। मैं खुश हूं कि प्रोड्यूसर दीपिक मुकुट को उनकी मेहनत का फल मिला है। उन्होंने सबसे ज्यादा मेहनत की थी।
री रिलीज पर छाई 'सनम तेरी कसम'
फिल्म को 9 साल पहले कुछ खास रिस्पॉन्स मिला था। टीवी और ओटीटी पर इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। 7 फरवरी 2025 को फिल्म री रिलीज हुई थी और अब तक 44.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 'सनम तेरी कसम 2' अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है।