सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी लीड रोल में थीं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में लीड स्टार्स की परफॉर्मेंस का जमकर मजाक उड़ाया गया था। अब शर्मिला टैगोर ने अपने पोते इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' पर अपना रिएक्शन दिया है।
शर्मिला ने कहा, 'वह अच्छी फिल्म नहीं थी और ना ही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी'। आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए शर्मिला ने अपने पोते इब्राहिम और पोती सारा अली खान के फिल्मी करियर पर अपनी राय दी है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे नहीं मिला लोगों को सपोर्ट', 'हाईवे' में रणदीप को किया साइडलाइन!
इब्राहिम की फिल्म पर शर्मिला ने दिया रिएक्शन
उन्होंने कहा, 'सारा और इब्राहिम अच्छा काम कर रहे हैं। इब्राहिम की पहली फिल्म अच्छी नहीं थी लेकिन वह स्क्रीन पर काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने अपनी पूरी मेहनत की। इस तरह की चीजें पब्लिक में नहीं बोलनी चाहिए लेकिन सच यही है कि फिल्म अच्छी नहीं थी'।
शर्मिला ने पोती सारा अली खान की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत करती हैं। वह इस इंडस्ट्री में कामयाब होंगी'। इब्राहिम की बुआ सोहा अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि इस इंडस्ट्री में आपको काम करने के लिए मोटी चमड़ी का होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Dream Girl हिट थी फिर क्यों सीक्वल से निकाली गईं नुसरत? खुद बताई वजह
'नादानियां' के डायलॉग का जमकर उड़ा था मजाक
'नादानियां' को दर्शकों का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी से ज्यादा से इसके डायलॉग की जमकर आलोचना हुई थी। फिल्म के डायलॉग इशिता मोइत्रा ने लिखे थे जिन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'कॉल मी बे' और 'हॉफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों के लिए लिखा है। उन्होंने इससे पहले 'शोटाइम' सीरीज लिखी थी। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था। इस फिल्म में दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म मार्च में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।