90 के दशक के बच्चों का फेमस टीवी शो 'सीआईडी' रहा है। इस शो को हर किसी ने अपने बचपन में देखा है। इस शो के सभी कैरेक्टर आइकोनिक है। इस शो से एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत के कैरेक्टर ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। शो का दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शो के लीड अभिनेता शिवाजी साटम 'सीआईडी' छोड़ सकते हैं।
शो में शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) का रोल निभाते हैं। अब इस शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। 'सीआईडी' के एक मैन कैरेक्टर एसीपी प्रद्युम की मौत होने वाली है जिससे पूरा शो की कहानी बदल जाएगी। इस ट्विस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- 'ओम शांति ओम' विवाद, जब शाहरुख ने उड़ाया था मनोज कुमार का मजाक
शो को अलविदा कहेंगे एसीपी प्रद्युमन
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शो को शिवाजी साटम अलिवदा कह देंगे। मेकर्स उनके कैरेक्टर को खत्म करने वाले हैं। शो में इस समय बारबुसा आतंकवादी की कहानी को दिखाया जा रहा है जो सीआईडी की टीम से बदला लेना चाहता है। बारबुसा के कैरेक्टर में तिंग्माशू धूलिया) नजर आ रहे हैं। बारबुसा सीआईडी की टीम को खत्म के लिए बम लगाता है।
इस बम धमाके में एसीपी प्रद्युमन अपनी जान गवां देंगे। हालांकि उनकी टीम के बाकी सदस्य बच जाएंगे। अब नया एसीपी कौन होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।सूत्रों के मुताबिक, इस एपिसोड की शूटिंग हो गई है और यह एपिसोड जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इस एपिसोड के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि मेकर्स जानते हैं इससे फैंस को झटका लग सकता है।
ये भी पढ़ें- 'उपकार' से 'क्रांति' तक, इन फिल्मों से मनोज कुमार बने भारत कुमार
इस साल के शुरुआत में क्राइम थ्रिलर शो 'सीआईडी' का दूसरा सीजन ऑन एयर हुआ।आप इस शो को सोनी टीवी और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस शो को नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया जा रहा है। 6 साल बाद 'सीआईडी' ने टीवी पर दोबारा वापसी की है। साल 2018 के अक्टूबर महीने में 'सीआईडी' का एपिसोड टेलिकास्ट हुआ था। यह शो पिछले 20 सालों तक लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना रहा।