16 सितंबर 2016 को 'पिंक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महिलाओं के अधिकार को बखूबी दिखाया गया था। फिल्म के हर कलाकार ने अपने एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी, अंगद बेदी, एंड्रिया टारियांग ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी।
फिल्म की दमदार कहानी से दर्शकों ने खुद को काफी कनेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ ने वकील दीपक सहगल का रोल प्ले किया था। कोर्ट रूम में जब अमिताभ ने कहा था, 'नो मीन्स नो होता है'। ये डायलॉग लाखों लोगों के दिल तक पहुंची थी। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में अमिताभ का कैरेक्ट उन्हें साइन करने से पहले नहीं लिखा गया था।
5 मिनट में 'पिंक' अमिताभ को आई थी पसंद
शूजित सरकार ने बताया कि हम 'पिंक' की कास्टिंग कर रहे थे। मैं अमिताभ बच्चन से मिलने गया और मैंने उन्हें बताया कि एक फिल्म है। मैंने उन्हें फिल्म की थोड़ी सी कहानी बताई। उसमें वकील का किरदार आप निभाएंगे। अमित जी ने 5 मिनट में ही फिल्म के लिए हां कह दी थी। मैं उनके घर से बाहर निकला। मैंने फिल्म के राइटर रितेश और रोनी से कहा कि अमित जी मान गए।
बाद में लिखा गया था अमिताभ का कैरेक्टर
शूजित ने कहा, 'अब हम उन्हें के लिए कैरेक्टर की पूरी स्क्रिप्टिंग करनी होगी क्योंकि वो स्क्रिप्ट मांगेंगे। शूजित ने बताया कि अमिताभ बहुत ज्यादा रिहर्सल करते हैं। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वो छोटे-छोटे चीजों को नोटिस करते हैं। आपको भले ही याद ना हो। उन्हें सब याद रहता है'।
पीकू निर्देशक ने बताया कि 'पिंक' के लिए जब मैं तापसी मिला तो बिल्कुल कनेक्ट कर पाया। उन्हें देखकर लग गया था कि वो मेरी फिल्म के लिए मीनल होगी। मैंने तापसी पन्नू से दिल्ली महिला की सुरक्षा के बारे में बात की। मैंन उन जगहों पर गया जहां पर महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती है। तापसी पन्नू ने 'पिंक' के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये फिल्म मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।