बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारे अपने काम से दर्शकों और निर्माताओं के दिमाग में अपनी इमेज बनाते हैं। वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। फिल्म में वरुण, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अच्छा काम किया था। ये एक कमर्शियल हिट फिल्म थी। फिल्म ने वरुण को रातोंरात स्टार बना दिया। वरुण कमर्शियल फिल्मों के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट हीरो है। लेकिन जब उन्होंने शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' की तो उनकी इमेज पूरी तरह से बदल गई। इस फिल्म में बदलापुर एक्टर के काम की जमकर तारीफ हुई। उनकी एक्टिंग देख फैंस से लेकर निर्माता तक हैरान रह गए। लेकिन फिल्म में उनकी कास्टिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा जान आप हैरान हो जाएंगे।

 

हर दिन शूजित को फोन करते थे वरुण

 

शूजित सरकार कर्मिशयल फिल्मों के निर्देशक नहीं है। उनकी फिल्में लीक से हटकर होती है। उन्होंने 'विक्की डोनर', 'पीकू', 'पिंक' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। वरुण उनके साथ काम करना चाहते थे। एक्टर हर दिन शूजित को फोन कर देते कि दादा कोई काम है। मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। शूजित को लगता था कि वरुण कमर्शियल फिल्मों के हीरो है कहां उनकी फिल्म में काम करेगा। उन दिनों वो फिल्म 'अक्टूबर' में डैन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे।

 

इस कारण से वरुण को मिली अक्टूबर

 

वरुण ने उन्हें फिर एक दिन फोन किया दादा मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। शूजित ने कहा, 'ठीक है मैं तुम से मिलने आ रहा हूं। शूजित सुबह-सुबह वरुण के घर पहुंच गए। वरुण सोकर उठे थे। कभी कुछ कर रहे। कभी इधर जा रहे, कभी उधर जा रहे थे। उन्होंने पानी लिया। पानी गिरा दिया। फिर उसे टिशू से साफ करने लगे। इसके बाद चाय ली वो अपने कपड़ों पर गिरा दी। फिर वो नीचे बैठ गए'। निर्देशक ने कहा, 'मैं सिर्फ उसे देख रहा था'। मुझे लगा कि मेरी फिल्म के लिए डैन मिल गया। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास अक्टूबर फिल्म है तुम करोगे। वो मान गया क्योंकि उसे सिर्फ मेरे साथ काम करना था'।

 

बिना स्क्रिप्ट ही की थी शूटिंग

 

शूजित ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने 'अक्टूबर' की शूटिंग के दौरान भी उन्हें स्क्रिप्ट नहीं देता था। मैं बस उन्हें कहता था कि आपको ये करना है। वो उनकी पूरी नेचुरल एक्टिंग थी। कभी ड्राफ्ट दिया तो वो भी पूरा नहीं। उन्हें ये भी नहीं पता था कि मैंने फिल्म का सेकेंड हॉफ पहले शूट किया था। लेकिन वो बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने खुद को पूरी तरह से मुझे सौंप दिया था।