श्रेया घोषाल इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में चिकनी चमेली गाना गया था। श्रेया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वह इस गाने को गाने के बाद शर्मिंदा थी क्योंकि उन्होंने एक छोटी लकड़ी को ये गाना गाते देखा था जिसे इसका मतलब नहीं पता था।
उन्होंने कनाडियन यूट्यूबर लिली सिंह के साथ खास बातचीत की। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे पास 'चिकनी चमेली' जैसे कई गाने बहुत ऑफर हुए थे। मैंने समय के साथ महसूस किया कि इस तरह के बोल्ड गानों में आप महिलाओं को एक वस्तु की तरह दिखाते है। आप सोचों छोटे बच्चे जो इन गानों को गाते हैं जिन्हें इसका मतलब तक पता नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने दिया लाइफ का अपडेट, पत्नी सुनीता संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
श्रेया को क्यों है 'चिकनी चमेली' गाने पर शर्मिंदगी
उन्होंने कहा, 'उन्हें तो ये फन सॉन्ग लगता है, उस पर डांस करते हैं। वह आपके पास आते हैं और कहते हैं कि क्या आपको ये गाना सुनाऊं। उस समय मुझे बहुत ही शर्मिंदगी महसूस होती है]। श्रेया ने कहा, 'मैं अपने गानों को लेकर पहले से ज्यादा ध्यान देती हूं। उन्हें अच्छी तरह से लिखा गया हो। खासतौर पर महिलाओं के लिखे गए गीतों को खूबसूरती से बनाया गया हो'।
हमारी संस्कृति में खासतौर से भारत में एक बेंचमार्क सेट करने की जरूरत है क्योंकि म्यूजिक और फिल्मों का हमारी जिंदगी में बहुत प्रभाव पड़ता है। करण मल्होत्रा की 'अग्निपथ' में चिकनी चमेली गाना था जो कैटरीना कैफ पर पिक्चराइज था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर, संजय दत्त और ओम पुरी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
ये भी पढ़ें- जॉन ने दिया 'पठान' के प्रीक्वल का हिंट, बताया क्या होगी कहानी
श्रेया का सिंगिंग करियर
श्रेया ने 18 साल की उम्र में साल 2002 में फिल्म 'देवदास' में बैरी पिया गाना गया था। इस गान के लिए बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 'बहारा', 'जादू है नशा', 'तुम क्या मिले', 'बरसों' के कई हिट गाने गाए हैं।