सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी साथ में काम कर रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए। यह एक रोम कॉम मूवी है। आइए जानते हैं पहले दिन फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया?

 

'परम सुंदरी' का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पहले दिन ठीक- ठाक ओपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले दिन 7. 25 करोड़ रुपये की बिजनेस किया है। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद हैं कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- पत्नी से नहीं मिल रहे पवन सिंह, ज्योति ने लिखा, 'आत्मदाह ही रास्ता'

इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'परम सुंदरी'

इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' है। 'सैयारा' ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'परम सुंदरी' और 'सन ऑफ सरदार 2' की पहले दिन की कमाई में कोई अंतर नहीं है। जबकि मई में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया था।

'परम सुंदरी' ऑक्यूपेंसी रेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जाता है कि दिल्ली का लड़का केरल की रहने वाली लड़की के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ, जाह्नवी के साथ राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया मुख्य भूमिका में हैं। पहले दिन फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट 12.93% था। फिल्म का गान परदेसिया लोगों को खूब पसंद आया।

 

यह भी पढ़ें- इधर समन, उधर ट्रोलिंग, गुरु रंधावा के गाने AZUL में ऐसा क्या है?

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी और सिद्धार्थ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। 'परम सुंदरी' के बाद जाह्नवी करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं।