बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने साल 2009 में मुंबई के बांद्रा इलाके में 3.11 करोड़ रुपये में एक दुकान खरीदी थी। अब यही संपत्ति उनके लिए कमाऊ संतान की तरह साबित हो रही है। इस प्रॉपर्टी पर सोहेल खान को हर महीने 16.89 लाख रुपये का किराया मिल रहा है। सोहेल ने एक कंपनी को 5 साल की लीज पर यह प्रॉपर्टी दी है। अभिनेता को 60 महीने में 10.34 करोड़ रुपये किराये के तौर पर मिलेंगे। 

 

स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, सोहेल खान की इस संपत्ति को 'द आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड' ने किराये पर लिया है। लीज की अवधि 60 महीने की है। पहले 36 महीने सोहेल खान को कंपनी से 16.89 लाख रुपये प्रति माह किराया मिलेगा। बाकी के 24 महीने 17.73 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वारंट क्यों जारी हो सकता है?

कहां है सोहेल खान की प्रॉपर्टी?

सोहेल खान की यह प्रॉपर्टी मुंबई के बांद्रा इलाके में गैस्पर एन्क्लेव में स्थित है। यह मुंबई का बेहद पॉश इलाका है। यहां कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के रेस्तरां, बुटीक और अन्य संपत्तियां हैं। 

कब हुआ लीज समझौता?

सोहेल खान ने साल 2009 में 3.11 करोड़ रुपये में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसके बाद इसी साल मार्च महीने में द आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लीज समझौता हुआ। इस प्रॉपर्टी का निर्मित क्षेत्रफल 119.88 वर्ग मीटर है।

 

समझौते के तहत 60 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा की गई है। इसके अलावा 2.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 1000 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई।

 

यह भी पढ़ें- 'बॉलीवुड बंट चुका है', इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिलने पर दुखी संजय

आखिरी बार तेलुगू फिल्म में दिखे सोहेल खान

सोहेल खान फिल्मी पर्दे पर कम ही दिखते हैं। मगर कमाई के मामले में वह कई अभिनेताओं को मात देते हैं। साल 2017 में उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 'ट्यूबलाइट' आई थी। इस साल आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन: सन ऑफ वैजयंती' में भी सोहेल ने अभिनय किया है। सोहेल खान अभिनय के अलावा अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस ने रेडी, जय हो और पार्टनर जैसी कई फिल्में दी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'सोहेल खान प्रोडक्शन्स' है।