बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। कोविड के समय में जिस तरह से सोनू सूद प्रवासीय मजदूरों की सहायता के लिए सामने आए, इसकी चर्चा देशभर में हुई। कुछ लोग ये भी कयास लगाए कि वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। इसी को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने बड़ा दावा किया है और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला था।
सोनू सूद से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह कभी राजनीति का हिस्सा बनेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला था। जब मैंने इसे मना कर दिया तो मुझे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया। ये बहुत बड़े लोग थे, जिन्होंने मुझे राजयसभा की सीट भी ऑफर की थी।’ सोनू सूद ने आगे बताया कि ‘उन्होंने मुझसे कहा कि इसे स्वीकार कर लो और राजनीति में किसी भी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है।' सोनू सूद ने कहा कि वह राजनीति से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लोगों की मदद करने की 'अपनी आजादी खोने' का डर है।
सोनू अपनी बहन के लिए पंजाब में कर चुके हैं प्रचार
बता दें कि साल 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा सीट पर कांग्रेस की तरफ सोनू सूद की बहन मालविका सूद मैदान में उतरी थीं। उस समय अपनी बहन साथ सोनू भी प्रचार में हिस्सा लेते हुए नजर आए थे। हालांकि, वह चुनाव हार गई थीं और इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।
सोनू सूद की आने वाली फिल्म
सोनू सूद इस समय अपनी नई एक्शन मूवी ‘फतेह’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस मूवी से वह बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नांडीस, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिनेमाघरों में यह फिल्म नए साल में 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।