नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीरीज के तीसरे सीजन के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 'स्क्विड गेम' के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक है। यह सीरीज 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने सीरीज के ट्रेलर में पहले और दूसरे सीजन की झलक को भी दिखाया है।
ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत कांग ए सिम के वॉयस ओवर के साथ होती है जो सीरीज में खिलाड़ी नंबर 149 का किरदार निभा रही है। वह सॉन्ग गी हुन ( ली जंग जे) से पूछती है कि क्या जो कुछ भी हुआ उसके लिए तुम खुद को दोषी ठहरा रहे हो। ली को याद आता है कि इस गेम में उसने अपने कई करीबी दोस्तों को खोया है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के कहने पर अमिताभ को मिला था शोले में काम, खुद सुनाया किस्सा
'स्क्विड गेम 3' का ट्रेलर हुआ आउट
प्लेयर 149 यह कहकर सांत्वना देती हैं कि जिंदगी बिल्कुल अनुचित है और यह उसकी गलती नहीं थी कि जिस तरह से चीजें खत्म हुई। बुरे लोग हमेशा अपने बचाव के लिए तरीके ढूंढ लेते हैं जबकि अच्छे लोग अपनी थोड़ी सी भी गलती होने पर खुद को कोसते हैं।
कांग ए सिम सॉन्ग गी हुन से कहती हैं, 'मुझे लगता है कि तुम हमें अभी भी बचा सकते हो। इस वजह से प्लेयर नंबर 456 (सॉन्ग गी हुन) फ्रंटमैन से मुकाबला करने के लिए तैयार होता है। वह अपनी चाल को आगे बढ़ता है। इस बार खेल पहले से ज्यादा खूनी होने वाला है।
ये भी पढ़ें- काजोल ने ठुकराई थी आमिर की '3 इडियट्स', सालों बाद है पछतावा?
कहां खत्म हुआ था सीजन 2
सीजन 2 में गी हुन ने फ्रंट मैन से मुकाबला करने के लिए खिलाड़ियों की एक टीम बनाई थी लेकिन जब उसके सभी करीबी धीर धीरे मारे गए तो उसका प्लान बुरी तरह से विफल हो जाता है। गी हुन पता लगाने की कोशिश करता है कि कौन है फ्रंट मैन?