मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्हें क्लीन कॉमेडी के लिए जाना जाता है। उनकी भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है। उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के फेमस मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म किया। वह हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन हैं। उनकी सादगी और कहानी कहने के अनोखे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वह इस समय अमेरिका और कनाडा के प्रमुख शहरों में शोज कर रहे हैं। उनके सभी शोज हाउसफुल है।

 

जाकिर ने बताया कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 6000 के बीच में हिंदी में परफॉर्म करना आसान नहीं है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि ऑडियंस में मेरे खास लोग भी है जो मुझे देखने आए हैं। उनकी परफॉर्मेंस की हर तरफ चर्चा हो रही है।

 

यह भी पढ़ें- वीकेंड पर नहीं चली ऋतिक की 'वॉर 2', रजनीकांत की 'कुली' ने काटा गदर

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकिर ने किया परफॉर्म

कॉमेडियन ने फॉक्स 5 न्यूयॉर्क को इंटरव्यू भी दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैडिसन स्क्वायर गार्डन मेरे प्लान नहीं था यहां पर बड़े- बड़े फिल्म स्टार्स आते हैं, इंदौर से आने वाले लड़के ने ऐसा कभी नहीं सोचा था लेकिन कई बार जिंदगी आपको सपनों से ज्यादा देती है। यहां पर परफॉर्म करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की। न्यूयॉर्क की जनता को हिंदी में हंसाना बहुत बड़ी बात है, मुझे नहीं लगता है कि इससे पहले किसी कॉमेडियन ने ऐसा किया है'।

 

 

जाकिर खान के शो का पोस्टर टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर दिखाया गया था। इसी पोस्टर के नीचे खड़े होकर जाकिर ने अपने टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा वह सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ कुकिंग सेशन में भी नजर आए थे।

 

यह भी पढ़ें- महेश बाबू की भतीजी करेंगी टॉलीवुड डेब्यू! एक डांस वीडियो से मिला मौका

जाकिर कैसे बने ग्लोबल स्टार?

जाकिर खान इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया था और बतौर डीजे काम शुरू कर दिया था। 2012 में उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप' कॉम्पटीशन जीता था। इसके बाद वह स्पॉटलाइट में आए। उनके स्टैंडअप कॉमेडी शोज से लोगों ने खूद को रिलेट किया। उनकी कॉमेडी से आम लोगों ने जुड़ाव महसूस किया। साल 2023 में उन्होंने लंदन के 'रॉयल अल्बर्ट हॉल' में परफॉर्मेंस दी थी। जाकिर की जर्नी हम सभी के लिए प्रेरणा है कि मेहनत से हर सपने को पूरा किया जा सकता है।