दुनियाभर में स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन-5 का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और आखिरी सीजन ओटीटी पर रिलीज हो गया है। साइंस-फिक्शन-हॉरर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का पहला सीजन साल 2016 में आया था और तब से लेकर अब तक इस सीरीज को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। आखिरी सीजन को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेटफ्लिक्स पर यह सीजन रिलीज होते ही प्लेटफॉर्म पर रुकावटों की शिकायतें मिलने लग गई थीं। अमेरिका में कल 26 नवंबर को ही यह सीरीज रिलीज को गई थी और भारतीय समय के अनुसार, आज 27 नवंबर सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर इसके पहले चार एपिसोड की स्ट्रीम होने शुरू हो गए हैं। 

 

सीजन के रोमांच को बनाए रखने के लिए मेकर्स ने इस सीरीज के आखिरी सीजन को अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज करने का फैसला किया है। इसके पहले 4 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। इसके बाद वॉल्यूम-2 क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को रिलीज होगी यानी दूसरे पार्ट के लिए फैंस को करीब एक महीने का इंतजार करना होगा। दूसरे पार्ट में सिर्फ तीन एपिसोड ही फैंस को देखने के लिए मिलेंगे। इस सीरीज का लास्ट एपिसोड 1 जनवरी 2026 को आएगा। 

 

 https://twitter.com/NetflixIndia/status/1993848499452923935

 

तीन पार्ट्स में क्यों रिलीज हुई सीरीज?

इस सीरीज का इंजार कर रहे फैंस ने इसको तीन पार्ट्स में रिलीज करने पर सवाल उठाए हैं। पहले पार्ट के करीब एक महीने बाद दूसरे पार्ट के तीन एपिसोड रिलीज किए जाएंगे और फाइनल ग्रैंड फिनाले के लिए नए साल का इंतजार करना पड़ेगा। फैंस के सवालों के जवाब में मेकर्स ने कहा कि यह सीजन पार्ट्स में आएगा इसका फैसला सीजन के शुरुआती फेज में ही कर लिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि दर्शक इस सीरीज के इफेक्ट को महसूस कर सकें और स्टोरी को सही से दिखाया जा सके।

 

 

 

मेकर्स ने कहा, 'सीजन चार में हमें पता नहीं था कि इसे दो पार्ट्स में बांटा जाएगा लेकिन इस बार हमें पता था। इसलिए सीरीज में दो पार्ट हैं। पहला पार्ट अपने आप में एक अलग सीजन की तरह है। यह एक मेगा फिल्म जैसा है जिसका अपना क्लाइमेक्स है।'

 

 

स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन-5

  • एपिसोड 1: क्रॉल (1 घंटे 11 मिनट)
  • एपिसोड-2: वैनिश ऑफ (57 मिनट)
  • एपिसोड-3 : टर्नबो ट्रैप (1 घंटे 9 मिनट)
  • एपिसोड-4: जादूगर (1 घंटे 26 मिनट)
  • एपिसोड-5 : शॉक जॉक (53 मिनट)

नेटफ्लिक्स हुआ डाउन

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स का एपिसोड-5 रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स डाउन हो गया था। इसका असर दुनियाभर में देखने को मिला। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट अपलोड किए, जिनमें NSES-500 error दिख रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ अमेरिका में ही 15,000 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई। इन शिकायतों में स्ट्रीमिंग फेल होने और सर्वर कनेक्शन फेल होने की दिक्कतों के साथ-साथ ऐप बार-बार क्रैश होने की समस्या भी शामिल थी। NSES-500 एरर तब आता है जब प्लेटफॉर्म पर लोड ज्यादा हो जाता है या फिर सिस्टम में कोई टेम्परेरी ग्लिच हो। स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन चार के रिलीज पर भी नेटफ्लिक्स आउटेज देखा गया था। 

 

सीजन- 5 का स्टार कास्ट

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन-5 को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है। इसमें में मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर, माया हॉक, विनोना राइडर, फिन वोल्फहार्ड, गेटन मताराजो, एलेक्स ब्रेक्स, केलेब मैकलॉघलिन और जेक कोनेली शामिल हैं। मेकर्स ने जानकारी दी कि इस सीजन की एडिटिंग जनवरी-2025 तक पूरी हो चुकी थी और इस सीजन को बनाने में 400 से 480 अमेरिकन डॉलर खर्च हुए।