90 के दशक में गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। अक्सर गोविंदा के अफेयर की खबरें उनके को स्टार्स के साथ आती थी। एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है।

 

सुनाती ने कहा, 'रवीना बोलती है अभी भी, चीची तू मुझे पहले मिलता, मैं तेरे से शादी करती? मैंने कहा लें जा पता चलेगा तेरे को'। दिलचस्प बात है कि रवीना और गोविंदा ने साथ में  एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 'दूल्हे राजा', 'आंटी नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सैंडविच' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। जब गोविंदा को पैर में गोली लगी थी तो रवीना भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंची थीं।

 

सुनीता ने शिल्पा को दिया था ये जवाब

 

रवीना के अलावा शिल्प शेट्टी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। गोविंदा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे। उन्होंने खुलासा किया था कि शिल्पा ने मजाक में कहा था कि अगर सुनीता घर पर नहीं थीं तो तुम्हें पैर पर किस ने गोली मारी। सुनीता ने इसके जवाब में कहा, 'तो मैंने बोला, शिल्पा, अगर मैं गोली मारती तो सीने पे मारती, पैर पे नहीं मारती। काम करो तो पूरा करो नहीं तो मत करो'।

 

गोविंदा को लगी थी पैर में गोली

 

गोविंदा को कुछ समय पहले अपने ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। इस घटना के बाद वह कई दिनों तक अस्पताल में थे। वह बिल्कुल ठीक है। आंटी नंबर वन एक्टर हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ भी परफॉर्म किया था। वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। कपिल के शो पर गोविंदा ने बताया वह 'बाये हाथ का खेल', 'पिंकी डार्लिंग' और 'लेन देन: इट्स ऑल बिजनेस' में नजर आएंगे।