'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। कमाई के मामले में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1971 के भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
30 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ है। फिल्म ने बॉर्डर की यादों को ताजा कर दिया है। खासतौर से फिल्म के क्लाइमेक्स सीन ने लोगों के आंखों में आंसू ला दिए। 'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी भी नजर आए। फिल्म के मेकर्स ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया।
यह भी पढ़ें: धनुष और मृणाल ने शादी कर ली, वायरल वीडियो का सच पता है?
फिल्म में नजर आए अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी
बॉर्डर में अक्षय खन्ना ने लेफ्टिनेंट धर्मवीर भाखरी और सुनील शेट्टी ने असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह का किरदार निभाया था था। फिल्म में ये दोनों किरदार शहीद हो गए थे लेकिन 'बॉर्डर 2' में इन दोनों किरदारों की झलक दिखाई गई है जिसे देखकर दर्शक इमोशनल हो गए।
फिल्म के आखिरी में सनी का किरदार गुरुद्वारे में प्रार्थना करने जाता है। इस वक्त वह उन शहीदों को देखते हैं जिन्होंने युद्ध में शहीद हुए थे जिसमें धर्मवीर और भैरों सिंह नजर आते हैं। ये दोनों किरदार सनी यानी फतेह सिंह को देखकर मुस्कुराते हैं। उनके साथ दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आते हैं। आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' के आखिरी में दिलजीत दोसांझ का किरदार निर्मल जीत सेखों और अहान शेट्टी का किरदार महेंद्र एस रावत शहीद हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: विद्यान माने पर 10 करोड़ का मानिहानी केस क्यों दायर कर रहे हैं पलाश मुच्छल?
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'बॉर्डर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की। दोनों दिनों की कुल कमाई 65 करोड़ रुपये है। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड और माउथ पब्लिसिटी का खूब फायदा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी। फिल्म की सक्सेस से मेकर्स बेहद खुश हैं। इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह लीड अभिनेत्री की भूमिका में हैं।
