फिल्म मेकर विकास बहल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। साल 2019 उनकी फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी मैथमेटिशियन आनंद कुमार पर बनी है जो हर साल 30 बच्चों को फ्री में जेईई के लिए फ्री में पढ़ाते हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'क्वीन' निर्देशक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म 'सुपर 30' को लेकर बात की।

 

विकास ने बताया कि पहले ये अनुराग कश्यप इरफान के साथ मिलकर बनाने वाले थे। उन्होंने इस फिल्म को उस समय पैसे की वजह से छोड़ दिया था। करीब 4 से 5 साल बाद ये फिल्म विकास को डायरेक्ट करने की मौका मिली। आइए जानते हैं ये फिल्म कैसे विकास को मिली?

 

'अंदाज अपना अपना 2' की मीटिंग के लिए गए थे विकास

 

विकास ने कहा, 'मैं कुछ प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए उनके ऑफिस गया था जिन्होंने 'अंदाज अपना अपना' ओरिजनल बनाई थी। उन्होंने मुझे इस फिल्म के डायरेक्शन और राइटिंग के लिए बुलाया था। उस मीटिंग में उन्होंने कुछ फिल्मों के नाम लिखे हुए थे। मैंने वहां 'अंदाज अपना अपना 2' पढ़ी और फिर नीचे 'सुपर 30' लिखी हुई देखी। ये वही फिल्म थी जिसे मैंने 4 साल पहले अनुराग बसु के साथ मिलकर यूटीवी के लिए बनाने वाले थे। मैं उसका प्रोड्यूसर था। हम दोनों इस फिल्म के लिए पटना में आनंद सर से मिलकर भी आए थे।

 

उस समय क्यों नहीं बनी 'सुपर 30'

 

उन्होंने आगे कहा, 'सुपर 30' उस समय नहीं बनी क्योंकि अनुराग को कोई 8 या 9 करोड़ रुपये नहीं दे रहा था। वो इस फिल्म को इरफान खान के साथ मिलकर बनाना चाहता था लेकिन पैसों की वजह से हमने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया था। मैंने उनसे कहा ये तो फिल्म तो बसु बना रहा था? उन्होंने जवाब दिया, हां पहले वो कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने फिल्म के राइट्स हमें दे दिए हैं। मैं घर आ गया और 'अंदाज अपना अपना 2' पर काम कर रहा था। मैंने फिर उन्हें कॉल करके कहा कि क्या मैं 'सुपर 30' के निर्देशन पर काम कर सकता हूं। उन्होंने कहा, ठीक है। इस तरह से मैं 'सुपर 30' का निर्देशक बना। मैंने 'सुपर 30' की कहानी को एक साल से ज्यादा में लिखा और मेरे लिए बहुत ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट था'। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।