तनाज ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों में अपना नाम बनाया। उन्होंने ‘हद कर दी आपने’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘कुछ ना कहो’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एक समय था जब वह अभिनेत्री की बहन और दोस्त के किरदार में खूब नजर आती थी। आज वो लाइफ कोच बन गई है। तनाज ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलवुड के डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कई सेलिब्रिटीज उनके क्लाइट हैं लेकिन मैं उनका नाम नहीं लें सकती हूं। 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री के स्टार्स बहुत ज्यादा अकेले हैं। उनके अपना अपना कोई नहीं है जो उनकी बात सुन सकें।


उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज की लाइफ बहुत मुश्किल हूं क्योंकि मैं खुद एक सेलिब्रिटी हूं। वो मुझे बताते हैं अपने शेड्यूलर के बारे में, डायरेक्टर के बारे में और उन सभी चीजों के बारे में जिससे वो परेशान हो जाते हैं।

 

सेलिब्रिटीज की लाइफ है बहुत मुश्किल

 

उनके अंदर बहुत अकेलापन है। वो अपने मैनेजर से भी अपनी बात नहीं कर पाते हैं। उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है। उनका अपना परिवार उन्हें नहीं समझता है। वह अपने को-एक्टर्स से बात नहीं कर पाते हैं क्योंकि इतना आपस में इतना कॉम्पिटिशन है। तनाज ने कहा मैं उन्हें एक ही बात अलग-अलग तरीके से बताती हूं। मैं उनकी समस्याओं को सुनती हूं और उनसके बाद एक्सरसाइज बताती हूं। उन्हें जितनी भूख होगी वो खाएंगे। अगर आपके अंदर खुद को ट्रांसफॉर्म करने की भूख हैं तो आप सबक कुछ निगल जाओगे।

 

तनाज के अलावा भी कई स्टार्स कह चुके हैं कि बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ जितनी चमक-धमक से भरी दिखाई देती हैं वैसी होती नहीं हैं। इसी कारण है कि सेलेब्स सबसे ज्यादा थेरेपी लेते हैं। इन थेरेपी से उन्हें फायदा भी मिलता है।