पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की  मुश्किलें बढ़ गई है। सिंगर पिछले कुछ समय से अपने कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में है। सिंगर के लाइव शोज के बाद हो रही कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है। सिंगर का 15 नंवबर को हैदराबाद में लाइव कॉन्सर्ट होना है। कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सरकार ने लिखा है कि कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और वॉयलेंस को प्रमोट करने वाले गानों को नहीं गाना है। इस नोटिस को महिला, बच्चे, विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण विभाग के जिला अधिकारी रंगारेड्डी ने जारी किया है।

 

नोटिस में कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर बच्चों का स्टेज पर नहीं ले जाया जाए। इसके अलावा कॉन्सर्ट में तेज म्यूजिक और फ्लैश लाइट का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को दिक्कत होती है। नोटिस में दिलजीत के पुराने वीडियो का सबूत पेश किया गया है जिसमें सिंगर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गानों को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

दिलजीत ने शेयर किया चारमीनार देखने का वीडियो

 

 

 

इस समय सिंगर दिल ल्यूमिनाटी टूर पर है। इस टूर के दौरान सिंगर भारत के 10 अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्मेंस कर रहे हैं। सिंगर आज यानी 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। दिलजीत ने कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद का चारमीनार देखा। इसके अलावा गुरुद्वार में दर्शन किए। सिंगर ने हैदराबाद के चारमीनार का खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

 

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फलाई थी गंदगी

 

दिलजीत अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर लगातार चर्चा में हैं। सिंगर ने 26-27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट किया था। इस कॉन्सर्ट में दिलजीत ने पटियाला पेग और पंज तारा जैसे गाने गाए थे। कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में जमकर कूड़ा फैला था। इस वजह से सिंगर की आलोचना भी हुई थी। दिलजीत ग्लोबल स्टार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर फैंस क्रेजी हैं। सिंगर ने कॉन्सर्ट की टिकटे ब्लैक में बिकने के लिए फैंस से माफी भी मांगी थी। दिलजीत शानदार सिंगर होने के साथ-साथ बेहतरीन एक्टर भी हैं। सिंगर आखिरी बार अमर सिंह चमकीला में नजर आए थे।