टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में टाइगर और बाकी कलाकार धुआंधार ऐक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बहुत ज्यादा खून खराबा देखने को मिल रहा है। फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड का है। यह फिल्म अगले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत संजय दत्त के साथ होती है। इसके बाद टाइगर सोनम बाजवा को याद करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि बचपन में मां एक कहानी सुनाती थी। एक हीरो और एक विलेन की। तब मुझे पता नहीं था कि अपनी कहानी का मैं ही हीरो और विलेन रहूंगा। इसके बाद खून खराबा दिखाया जाता है। फिल्म के टीजर में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी ऐक्शन अवतार में मार धाड़ करते दिखाई देती हैं। फिल्म के टीजर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ए रेटिंग के साथ रिलीज की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें- सूरज बड़जात्या की फिल्म में किसने छीना सलमान से 'प्रेम' का टैग?
दर्शकों को कैसा लगा टीजर
कुछ लोगों को फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है। जबकि कई लोग फिल्म में दिखाए गए ऐक्शन सीन्स और मारधाड़ को 'एनिमल' और 'किल' की कॉपी बता रहे हैं। फिल्म के टीजर में मास्क लगाए हुए आदमी और बैक ग्राउंड में बी प्राक की आवाज सुनाई देती है जो 'एनिमल' का फील दे रही है।
2016 में 'बागी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। इसके बाद 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं। उसके बाद 'बागी 3' में दिशा और श्रद्धा दोनों ने काम किया था। हालांकि 'बागी 3' बॉक्स ऑफिस पर उतना नहीं चली थी जितनी उम्मीद थी। अब साजिद नाडियाडवाला 'बागी 4' लेकर आ रहे हैं जिसमें टाइगर के साथ सोनम और हरनाज संधू मुख्य भूमिका में हैं और संजय विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एक्टिंग गुरु हैं सौरभ सचदेवा, 'धड़क 2' में विलेन बनकर लूटी लाइमलाइट
2020 के बाद से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं टाइगर
2020 के बाद से टाइगर की सभी फिल्में लगातार फ्लॉप रही है। इस लिस्ट में 'हीरोपंती 2', 'गणपथ', 'बड़े मियां और छोटे मियां' का नाम शामिल है। वह आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। यह एक मल्टी स्टारर मूवी थी जिसमें कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। टाइगर को 'बागी 4' से काफी उम्मीद है।
