द वायरल फीवर (TVF) अपने यूनिक कॉन्टेंट से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। टीवीएफ ने पंचायत, कोटा फैक्टरी, गुलक जैसी कई सीरीज का निर्माण किया है। उनकी वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' हाल ही में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
अब टीवीएफ ने मोस्ट अवेटेड कॉमेडी वेब सीरीज 'वेरी पारिवारिक' के दूसरे सीजन को टेलिकास्ट कर दिया है। सीरीज के अभी तक 2 एपिसोड ऑन एयर हो चुके है। हर हफ्ते शो के नए एपिसोड रिलीज होंगे। आइए जानते हैं दर्शकों को दूसरा सीजन कैसा लग रहा है।
ये भी पढ़ें- स्लम से निकली लड़की, कान तक दोबारा पहुंची, कैसे? दिल छू लेगी कहानी
दूसरे एपिसोड में छा गईं शकुंतला
सीजन 2 की शुरुआत वहीं से होती है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था। शेली अपने परिवार पर ही शो बनाने का फैसला करती है जिसमें आपको कई दिल छू जाने वल देखने को मिलने वाले हैं। सीरीज के दूसरे एपिसोड में दिखाया जाता है कि शैली अपनी सास के साथ कूल बहू बनकर रहती हैं। वह अपनी सास के साथ शॉपिंग पर जाती है। शैली की सास शंकुताल को उसकी बचपन की दोस्त मिलती है। उसकी दोस्त शंकुतला से पूछती है कि तुमने अपने परिवार के बारे में तो बता दिया लेकिन तुम्हारी क्या पहचान है?
इसके बाद शकुंतला कहती है कि वह नौकरी करना चाहती हैं। हालांकि उसका पति इजाजत नहीं देता है। एपिसोड में पितृसत्तात्मक सोच पर भी व्यंग करते हुए दिखाया जाता है।शकुंतला कुछ दिन जॉब पर जाती है जहां उसका मैनेजर कंपनी के रूल्स बताता है। वह अपने घर पर बैठकर सीरियल देखना और बाकी चीजें मिस करने लगती है और इस काम को छोड़ने का फैसला लेती है। अब आगे क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में नहीं दिखेंगे बाबूराव! परेश ने इस वजह से छोड़ी फिल्म
यहां देखें 'वेरी पारिवारिक' सीजन 2 का ट्रेलर
यूजर्स को कैसे लगा वेरी पारिवारिक शो
शो का पहला एपिसोड कई लोगों को पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने सीजन 2 को बोरिंग बताया। वहीं शो का दूसरा एपिसोड लोगों को काफी मजेदार लगा। एक यूजर ने लिखा, 'शंकुतला जी को देखकर मजा आ गया'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सीरीज में बिल्कुल सही दिखाया है मां अपने परिवार के लिए अपने सभी सपनों को त्याग देती है'। फैंस इसके तीसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।