भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेकर्स इस विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे। विक्की कौशल और अक्षय कुमार के बीच में ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर लड़ाई चल रही थी कि कौन फिल्म बनाएगा। अब इस खबर पर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है।
ट्विंकल ने बताया, 'मैंने इसके बारे में अक्षय से पूछा था। उन्होंने इसे फेक न्यूज बताया था। मैं आयोडीन सॉल्यूशन की मदद से पनीर पर टेस्ट कर सकती हूं लेकिन सच बोलने के लिए कौन सा टेस्ट होता है। मैं सोशल मीडिया पर इतने सारे ट्विट्स देखें और अपने घर के पुरुष को फोन किया और उनसे लड़ने लगी और कहा, मैंने अभी पढ़ा कि तुम विक्की कौशल से ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए लड़ रहे हो'।
ये भी पढ़ें- 35 साल बाद भी अनु अग्रवाल को नहीं मिली 'आशिकी' की फीस, सुनाया किस्सा
अक्षय और विक्की में नहीं हुई लड़ाई
उन्होंने कहा, 'यह फेक न्यूज और इस समय मैं आग के ऊपर खड़ा हूं। तुम्हें बाद में कॉल करता हूं। मुझे लगा कि वह फोन कट करने के लिए इससे बेहतर बहाना बोल सकता था'। उन्होंने आगे बताया, 'अक्षय जब घर आए तो उनके पैर के नीचले हिस्से में पट्टी बंधी हुई थी। मुझे एहसास हुआ कि वह सच बोल रहा था। आज के समय में यह पता करना बहुत मुश्किल हो गया है कि क्या सच है इसलिए मैं हर जानकारी को बहुत गंभीरता से लेती हूं'।
भारत और पाकिस्तान के बीच में जब टेंशन का माहौल था तब निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कॉन्टेंट इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले ही ऑपरेशन सिंदूर का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में एक महिला ऑफिसर को दिखाया गया था। पोस्टर में फायर टैंक और फाइटर जेट्स भी दिखाए गए थे। इस पोस्टर को देखने के बाद लोग भड़क गए थे।
ये भी पढ़ें- सुनील ने C सेक्शन को नॉर्मल डिलीवरी से आसान बताया, पीछे पड़े ट्रोल्स
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनेगी फिल्म
'ऑपरेशन सिंदूर' के फिल्म मेकर उत्तम महेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं किसी की भावानाओं को आहत नहीं करना चाहता हूं। उत्तम ने कहा कि इस फिल्म के जरिए वह फेम नहीं चाहते थे। वह बस अपनी फिल्म के जरिए सेना के लोगों के साहस और बालिदान की कहानी को दिखाना चाहते थे'। फिल्म की कहानी पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक पर आधारित होगी। भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली थी।