बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अपने किसिंग वीडियो के बाद से ही चर्चा में है। उनका फैन को किस करने का पुराना वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सिंगर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उनके वीडियो पर कई सेलेब्स ने अपनी राय दी थी। हाल ही में वह फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च पर शामिल हुए।
उन्होंने इवेंट में अपने किसिंग वीडियो का मजाक होते हुए टीम से कहा, 'कही फिल्म का नाम उदित की पप्पी को नहीं है? देख लो। इस इवेंट में उदित फिल्म की टीम के लोगों और मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आए। वह अपने किसिंग कंट्रोवर्सी का मजाक उड़ाते हुए दिखे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बेटी खुशी के करियर को बोनी देंगे उड़ान, बना सकते हैं 'मॉम 2'
उदित नारायण ने किसिंग वीडियो का बताया सच
वीडियो में उदित गणेश आचार्य को बता रहे हैं, 'क्या टाइटल रखा है इन्होंने, टाइटल तो चेंज कर देना चाहिए आपको पप्पी को ठीक है। बहुत खूबसूरत टाइटल है आपका पिंटू की पप्पी और उदित की पप्पी तो नहीं है? ये भी एक इत्काफ है कि अभी ये रिलीज होना था'। उन्होंने आगे बताया, 'वैसे ये 2 साल पहले का वीडियो है वो, ऑस्ट्रेलिया में जो आप देख रहे हैं। तो बधाई देता हूं आपको'।
इससे पहले सिंगर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'हम लोग ऐसे नहीं है, हम डिसेंट लोग है'। सिंगर के किसिंग वीडियो पर कुनिका सदानंद ने उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने किस किया ठीक है लेकिन जगह गलत थी। उन्हें गाल पर किस करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- हिंदू देवी- देवताओं से न्यूड फोटोशूट तक, विवादों में रहे ये फैशन शोज
क्या था मामला
दरअसल इसी साल जनवरी महीने में उदित नारायण का किस वीडियो वायरल हुआ था। वह लाइव कॉन्सर्ट में टिप-टिप बरसा पानी पर गाना गा रहे थे तभी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेनी आई और उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद उदित ने फीमेल फैन के लिप पर किस किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद उदित ने कहा था कि उन्होंने अपने फैंस के प्रति अपने प्यार जताया है।