मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उनके यूनिवर्स की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही सिर्फ 'भेड़िया' पिट गई थी। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में थे। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।

 

उन्होंने 'स्त्री2', 'स्त्री' और 'बाला' जैसी हिट फिल्मों का भी निर्देशन किया है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने बताया कि आखिर क्यों 'भेड़िया' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से मैं काफी निराश था।

 

ये भी पढ़ें- समय रैना के लिए गाना क्यों गाने लगे टोनी कक्कड़? वजह दिल छू लेगी

 

अमर कौशिक ने बताया 'भेड़िया' के फ्लॉप होने का कारण

 

फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा के 'द गेम चेंजर' पोडकॉस्ट में कौशिक ने 'भेड़िया' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, 'दो चीजें थी जो मुझे बाद में समझ में आई, एक तो उसी टाइम आ गई थी। जिस तरह से 'स्त्री 2' के साथ दो अन्य फिल्में रिलीज हुई थी उसी तरह 'भेड़िया' के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'द्दश्यम 2' रिलीज हुई थी और वह अच्छी फिल्म थी। 'द्दश्यम 2' हमारी फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी, उस फिल्म को लेकर बहुत बज था तो सभी लोग उसे ही देखने जा रहे थे'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उस फिल्म को यंग ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए बनाया था और उस दौरान बच्चों के एग्जाम चल रहे थे जिस कारण से उन्हें पता ही नहीं था कि ऐसी कोई भी फिल्म भी आई है। उन्हें तब पता चला जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई'।

 

ये भी पढ़ें- 22 साल तक CID में रहे ACP, नए स्टार ने किया रिप्लेस, शिवाजी साटम हैरान

 

'भेड़िया' ने वर्ल्डवाइड 90 करोड़ का बिजनेस किया था। साल 2023 में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अमर ने आगे कहा, ''भेड़िया' ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की जितना मैंने सोचा था। काश मैंने इस फिल्म को अलग तरीके से बनाया होता'।

 

'भेड़िया 2' पर चल रहा है काम

 

'भेड़िया' भले ही बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं लेकिन फिल्म को ओटीटी पर भरपूर प्यार मिला था। 'स्त्री 2' में वरुण धवन भास्कर के कैमियो रोल में नजर आए थे। इसका मतलब है कि हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के 'भेड़िया 2' पाइपलाइन में है। मेकर्स भी इस बात को कंफर्म कर चुके हैं।