विक्की कौशल अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करिदार से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अभिनेता ने इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। उनका बचपन 10X10 के चाल में बीता है। वो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। विक्की के पिता सैम कौशल एक्शन डायरेक्टर हैं और मां वीना कौशल हाउसवाइफ हैं। स्कूलिंग के बाद विक्की ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है। अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनका परिवार के लोग एक्टर बनने से ज्यादा किस बात से खुश थे।

 

उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, 'मैं कॉलेज के समय ही समझ गया था कि मुझे ये ऑफिस जॉब नहीं करनी है। मैंने फिर भी अपनी पढ़ाई कंप्लीट की। फिर मुझे एक जॉब भी मिल गई। मेरे परिवार के लोग काफी खुश थे क्योंकि उन्हें लगा इसके पास सैलरी इनकम होगी। मैं हमारे परिवार में पहला लड़का था जो नौकरी करने वाला था। फिर मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं एक्टिंग में जाना चाहता हूं। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता हूं'।

 

एक्टिंग परिवार से खुश नहीं था परिवार

 

विक्की ने कहा, 'शुरुआत में तो वो तैयार नहीं थे। लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। मैंने शुरुआत में काफी ऑडिशन दिए। लेकिन कही कुछ नहीं हुआ। इसके बाद विक्की ने अनुराग कश्यप के साथ 'गैंग्स ऑफ वासेपुर में' बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। एक्टर की पहली फिल्म 'लव शव ते चिकने खुराना' में दिखाई दिए। इस फिल्म से उन्हें पहचान नहीं मिली।

 

इस फिल्म ने खत्म किया विक्की का दुख

 

उनके करियर को पहचान फिल्म मसान से मिली। मसान में उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। विक्की ने फिल्म में दीपक का कैरेक्टर प्ले किया था। उनका फिल्म में डायलॉग था कि ये दुख काहे खत्म नहीं होता है। इस फिल्म ने उनके सभी दुखों को खत्म कर दिया। इसके बाद विक्की ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद विक्की ने 'जुबान', 'रमन राघवन', 'राजी' समेत तमाम फिल्मों में काम किया है। उनके काम को सबसे ज्यादा 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में पसंद किया गया। इस फिल्म ने उनकी छवि बदल दी। एक्टर के पास कई बिग बजट प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। इन दिनों विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर काम कर रहे हैं। फिल्म में विक्की के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।