साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा चर्चा में छाए हुए हैं। उन्होंने फिल्म 'रेट्रो' के प्री रिलीज इवेंट में आदिवासी समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था जिसकी वजह से उन पर एससी|एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि विजय ने अप्रैल महीने में यह बयान दिया था और 17 जून को उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
विजय के खिलाफ अशोक राठौड़ ने केस दर्ज करवाया है। अशोक आदिवासी समुदायों की संयुक्त कार्रवाई समिति के राज्य अध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विजय ने ऐसा बयान दिया जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और गंभीर अपमान हुआ है। उनका कहना है कि आदिवासी लोगों की पाकिस्तानी आतंकवादियों से तुलना करना सही नहीं है।
ये भी पढ़ें- आमिर की 'सितारे जमीन पर' पर्दे पर छाई, 2 दिन में फिल्म ने कमाए 53 Cr
विजय ने दिया था ये बयान
विजय ने सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' के प्री रिलीज इवेंट पर कहा था, 'कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसके समाधान के लिए आतंकवादियों को पढ़ाने की जरूरत है और यह सुनिश्चत करना है कि उनका ब्रेनवॉश ना हो। उससे क्या हासिल होगा। कश्मीर भारत का हिस्सा है और कश्मीरी हमारे हैं। भारत को पाकिस्तानी पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा चलता रहा तो वे उन पर हमला करेंगे। वे 500 साल पहले आदिवासियों की तरह व्यवहार करते हैं और बिना कॉमन सेंस के लड़ते हैं'।
विजय ने बयान पर दी थी सफाई
विजय को इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। अभिनेता ने बाद में बयान जारी कर कहा था, 'मैंने जो टिप्पणी की थी, उससे कुछ लोग आहत हो गए हैं। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाता था खासतौर से हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों को जिनकी मैं दिल से इज्जत करता हूं और उन्हें देश का अभिन्न हिस्सा मानता हूं'।
ये भी पढ़ें- सलमान ने एक्स भाभी सीमा पर कसा तंज जिससे सोहेल ने भाग कर की थी शादी
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय राधिका मदान के साथ म्यूजिक वीडियो 'साहिबा' में नजर आए थे। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं।