साउथ सुपरस्टार सूर्या अपनी फिल्म 'रेट्रो' के प्रमोशन में बिजी हैं। हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया है। इस इवेंट में साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए थे। उन्होंने पहलगाम हमले पर अपना रिएक्शन दिया है और इस मुश्किल समय में भारतीयों के एकजुट रहने की अपील की है।

 

विजय ने कहा, 'आतंकवाद को खत्म करने के लिए शिक्षा जरूरी है'। उन्होंने आगे कहा, 'कश्मीर में जो हो रहा है उसका यही समाधान है कि उन आंतकवादियों को शिक्षित किया जाए ताकि उनका ब्रेनवॉश ना हो। इससे उन्हें क्या हासिल होगा। कश्मीर हमारा है और वहां रहने वाले कश्मीरी हमारे अपने लोग हैं'।

 

ये भी पढ़ें- बाबूराव की इमेज से मुक्ति चाहते हैं परेश, क्यों साइन की Hera Pheri 3?

 

औरंगजेब को थप्पड़ मारना चाहते हैं विजय

 

'डियर कॉमरेड' अभिनेता ने बताया,  'दो साल पहले मैं कश्मीर में फिल्म खुशी की शूटिंग कर रहा था। वहां के लोकल लोगों के साथ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं'। इवेंट में पूछा गया कि क्या वह किसी को अतीत में जाकर मिलना चाहते हें? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में विक्की कौशल की छावा देखी है। मुझे औरंगजेब पर बहुत गुस्सा आया। मैं उसे अतीत में जाकर 3 से 4 थप्पड़ मारना चाहूंगा। मैं अंग्रेजों से भी मिलना चाहता हूं और उन्हें जोरदार थप्पड़ मारना चाहता हूं। मैं ऐसे अन्य लोगों से भी मिलना चाहता हूं'।

 

जब यही सवाल सूर्या से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया। मुझे किसी की याद नहीं आती है। विजय से पूछा गया कि क्या वह अतीत की किसी अभिनेत्री के साथ काम करना चाहेंगे? उन्होंने कहा, 'मैं सिमरन, ज्योतिका और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करना चाहूंगा।

 

ये भी पढ़ें- आमिर और सलमान की 'अंदाज अपना अपना' का नहीं चला जादू, कमाए इतने पैसे

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस समय वह गौतम तिन्नुरी की 'किंगडम' में काम कर रहे हैं। वहीं, सूर्या की 'रेट्रो' अगले महीने 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।