The Sabarmati Report Tax Free Madhya Pradesh: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे पर बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए ट्रेन हादसे की कहानी को दिखाने की कोशिश की है। ये ट्रेन हादसा साल 2022 में हुआ था जिसके बाद गुजरात में दंग हुए थे। इस ट्रेन हादसे में 59 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। विक्रांत मैसी के साथ इस फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोंगरा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म की निर्माता एकता कपूर है। फिल्म की पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई राजनेताओं ने भी तारीफ की है। अब इस फिल्म को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

 

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट'

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'द साबरमती रिपोर्ट' एक शानदार फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए जाने वाला हूं। मैंने अपने मंत्री मंडल के सभी नेताओं से इस फिल्म को देखने की अपील की है। इसी के साथ हमारे राज्य में 'द साबरमती रिपोर्ट' को टेक्स फ्री किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ट्रैक्स फ्री करने का मुख्य कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने जाएं और मामले की सच्चाई को जानें।

 

 

क्या होता है टैक्स फ्री करने का फायदा

 

अगर किसी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है तो इसका मतलब है कि लोग कम पैसों में इसकी टिकट खरीद सकते हैं। टिकट का पैसा कम होगा तो थिएटर्स में ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ेगा।

 

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। एक दिन तथ्य सामने आता ही है। इसके बाद फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया था।