विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म रिलीज 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के साथ होती है। फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 35 सेकेंड का है। टीजर ने दर्शकों का दिन बना दिया। फिल्म में शाहिद एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नूपुर की शादी के फंक्शन शुरू, हल्दी-संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं कृति सेनन
'ओ रोमियो' टीजर
टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के साथ होती है। वह एक यॉट पर किसी छोटू को बार-बार आवाज लगाते हैं। छोटू नहीं आता है तो शाहिद गुस्से में बाहर निकलते हैं। इसके बाद उन्हें जंगली अवतार में दिखाया जाता है जहां वह गोलियां चलाते हैं। उनकी पूरे शरीर में टैटू बना हुआ है।
फिल्म के टीजर में खूब सारा खून खराबा देखने को मिल रहा है। टीजर में शाहिद के बाद सबसे ज्यादा अविनाश तिवारी ने ध्यान खींचा है। वह फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनका बॉडी ट्रॉसफॉर्मेशन देखने लायक है। ओ रोमियो का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या महिमा सिंह से जल्द तीसरी शादी करने वाले हैं पवन सिंह? चाचा ने दिया हिंट
विशाल भारद्वाज और शाहिद फिर करेंगे कमाल
'ओ रोमियो' के छोटे से टीजर ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और शाहिद की यह साथ में दूसरी फिल्म है। दोनों ने साथ में पहले 'हैदर' में काम किया था। दोनों के कोलैबोरेशन का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार 'देवा' में नजर आए थे। 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
