विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले ही विवादों में है। पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च एक मल्टीप्लेक्स में होने वाला था लेकिन पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से रद्द करना पड़ा था। अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। 'द बंगाल फाइल्स' में 1964 में हुए कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार को दिखाया गया है।
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कुछ लड़कियां कोलकाता की सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आती हैं जिसके पीछे बैकग्राउंड में बताया जाता है कि यह भारत नहीं पश्चिम बंगाल है यहां पर दो संविधान चलते हैं। एक हिंदुआ का और दूसरा मुसलमानों का। इसके बाद अनुपम खेर की एंट्री होती है जो महात्मा गांधी के किरदार में हैं। वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिन्ना से कहते हैं हिंदू और मुसलमान भाई भाई है। जबकि जिन्ना कहते हैं कि हिंदु और मुसलमान अलग- अलग है। दोनों कभी भाई नहीं हो सकते हैं। इसके बाद बंगाल दंगों के दृश्यों को दिखाया जाता है जिसमें बेरहमी हिंदु और मुसलमानों का कत्ल होते हुए दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द, डायरेक्टर का फूटा गुस्सा
'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज
फिल्म के ट्रेलर में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की झलक देखने को मिली है। इस ट्रेलर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि उन्हें लगातार धमाकियां मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम पर हजारों एफआईआर दर्ज हो रखी हैं। हम हर दिन वकील के साथ बैठते हैं ताकि बिना किसी रुकावट के फिल्म रिलीज हो सके।
यह भी पढ़ें- 'वॉर 2' या 'कुली' बॉक्स ऑफिस कौन सी फिल्म बनी दर्शकों की पहली पसंद?
विवेक अग्निहोत्री ने जताई नाराजगी
विवेक ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'अभी अभी मुझे पता चला है कि उन लोगों ने यहां की सभी तारें काट दी है। क्या आपने कभी देखा है? किसी प्राइवेट हॉटल के अंदर चलते कार्यक्रम में ऐसा हुआ हो। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है? किस के ऑर्डर पर हो रहा है? 'बंगाल फाइल्स' एक शानदार फिल्म है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग सच को जानेगा। कौन है जो हमारे पीछे पड़े हैं? हम सभी लोग जानते हैं। हम हर रोज वकील के साथ लड़ाई लड़ते हैं ताकि बिना रुकावट फिल्म रिलीज हो सके'।
उन्होंने आगे कहा, 'कल पहुंचे तो पता चला कि मल्टीप्लेक्स को ट्रेलर रिलीज करने से मना कर दिया गया। आपने कब देखा था कि फिल्म का ट्रेलर किसी प्राइवेट हॉटल में रिलीज हुआ हो। कितनी बार सुना है चलते हुए कार्यक्रम को रोक दिया गया है। हम आईसीटी हॉटल में हैं। उन्हीं की अनुमति से इवेंट हुआ है। सब कुछ उनकी मर्जी से हुआ है वरना इतना बड़ा इवेंट कैसे हो पाता। अभी तक मैनेजर के पास कारण नहीं है कि कार्यक्रम को बीच में क्यों रोका गया है? अगर इसे तानाशाही नहीं कहते हैं तो क्या कहेंगे। यहां पर कोई कानून व्यवस्था नहीं है। मुझे लगता है यहां कश्मीर से भी बुरे हालात है'।