सैफ अली पर जानलेवा हमले के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उनके आवास पर हुए हमले से संबंधित मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं और अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

गुरुवार को सैफ पर हमले के बाद से ही पुलिस लगातार मामले में छानबीन कर रही है और दोषी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

 

फडणवीस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संदिग्ध की कम से कम दो तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनका चेहरा सीसीटीवी में साफ तौर पर कैद हो गया है।

मिले हैं कई सुराग

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा: 'पुलिस जांच चल रही है....उन्हें कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी तक) पहुंच जाएगी।' 

 

गुरुवार की सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर पर एक शख्स घुस गया और उनके ऊपर छह बार चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्वास्थ्य में है सुधार

सैफ अली खान के गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया था, जिससे उनको काफी गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी इमरजेंसी में सर्जरी की गई और फिलहाल बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

 

यह भी पढ़ेंः मीडिया के सामने आया सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर, क्या कहा