मुंबई में बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर हुए घातक हमले को लेकर करीना कपूर का पहली बार रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि हर किसी को उनकी सीमाएं जाननी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। इसे एक चुनौतीपूर्ण दिन बताते हुए, उन्होंने सभी से अपील की कि वे 'लगातार लगाई जा रही अटकलों और कवरेज' से दूरी बनाकर रखें।

 

करीना ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लिखा कि लगातार इस मामले की की जा रही जांच-पड़ताल भारी पड़ रही है और परिवार के लिए एक बड़ा खतरा बन रही है।

'अटकलों से दूर रहें'

करीना ने लिखा, 'यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपराज़ी लगातार लगाई जा रही अटकलों और कवरेज से दूर रहें।

 

उन्होंने आगे कहा, 'जबकि हम आपकी चिंता और हमारे लिए आपके सपोर्ट की तारीफ करते हैं, लेकिन लगातार की जा रही खोजबीन और ध्यान दिया जाना न ही बहुत बोझिल करने वाला है बल्कि  हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।

 

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह स्पेस दें जिसकी हमें एक परिवार के रूप में और खुद को नॉर्मल करने के लिए जरूरी है।'

 

 

करीना ने इस मुश्किल समय में अपना समर्थन दिखाने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। अंत में अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,'मैं इस सेंसिटिव समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए एडवॉन्स में धन्यवाद देना चाहती हूं।'

सेलेब्स ने किया सपोर्ट

इस चैलेंजिंग टाइम में प्राइवेसी की अपील करने के बाद अर्जुन कपूर और सोनम कपूर ने उनकी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उनको सपोर्ट किया।

क्या हुआ था

गुरुवार को कथित रूप से सैफ अली खान के 12 फ्लोर के अपार्टमेंट में एक शख्स गलत तरीके से घुस आया और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान को गहरी चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

 

इस चुनौतीपूर्ण समय में गोपनीयता का अनुरोध करने के बाद, करीना को अर्जुन कपूर और सोनम कपूर सहित उनके इंडस्ट्री के दोस्तों से समर्थन मिला।