आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के कलाकारों की दमदार ऐक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डैकत का किरदार निभाया है। इस फिल्म के रिलीज के बाद लोगों ने उन्हें लीजेंड का टैग दिया है। फिल्म की सक्सेस से कलाकार बहुत खुश है। आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल शोज का वीडियो शेयर करते हुए लोगों का धन्यवाद दिया था।
यह भी पढ़ें- बाथरोब वाली फर्जी तस्वीरें हुईं वायरल, अब श्रीलीला ने खुद बताई सच्चाई
कहां हैं अक्षय खन्ना?
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत होती है कि वह वक्त आने पर बदलती है लेकिन फिलहाल नजर और सब्र।' उनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाया था कि रणवीर ने 'धुरंधर' की सफलता के लिए यह पोस्ट लिखा है। अभी तक अक्षय खन्ना की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। फैंस जानना चाहते हैं कि वह कहां पर है? हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
अक्षय फिल्म की सफलता के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। वह इन दिनों अपने अलीबाग वाले घर में शांति से समय बिता रहे हैं। उन्होंने अपने घर पर हवन करवाया। हवन का वीडियो पुजारी शिवम म्हात्रे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो को उन्होंने कहा कि अक्षय के घर पर पूजा करने का मौका मिला। अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 4 साल से घर बैठे थे सुनील शेट्टी के बेटे, क्या 'बॉर्डर 2' से चमकेगी किस्मत?
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 12 दिनों में फिल्म ने भारत में 411.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म रणवीर के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। इस फिल्म को दो भाग में बनाया गया है। फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
