बॉलीवुड के फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज को लीक से हटकर काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने हैदर, कमीने, मकबूल, ओमकारा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है। निर्देशक अपनी फिल्मों में ज्यादातर उन्हीं एक्टर के साथ काम करते हैं जिनके साथ पहले काम कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में नसीरुद्दीन शाह, वामिका गब्बी, तबू अक्सर नजर आते हैं। फिल्म मेकर अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को अलग दुनिया में ले जाते हैं।

 

अपने एक इंटरव्यू में विशाल ने फिल्म मकबूल की बात की। ये इरफान खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। उनके काम की जितनी तारीफ हो कम है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, तबू, पीयूष मिश्रा, पंकज कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

 

'मकबूल' के लिए इरफान नहीं थे पहली पसंद

 

मकबूल के लिए पहली पसंद इरफान नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार कमल हासन थे। विशाल ने कमल हासन से इस फिल्म को लेकर बहुत बात चीत की थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच कोई बात नहीं बन पाई। निर्देशक ने इंटरव्यू में बताया कि मेरे और कमल हासन के बीच में एक बात को लेकर पेच फंस गया। वो चाहते थे कि फिल्म को साउथ और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाया जाए। लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं था। मैं चाहता था कि ये मेरी फिल्म हो।

 

कमल हासन संग काम नहीं करना चाहते थे नसीरुद्दीन

 

उनसे पूछा गया कि ऐसी भी खबरें थे कि नसीरूद्दीन नहीं चाहते थे कि मकबूल में कमल हासन काम करें। उन्होंने आपसे कहा दिया था कि सोच लो क्या करना है? विशाल ने कहा, ऐसा तो नहीं कहा था। लेकिन नसीरुद्दीन ने भी कमल हासन के साथ काम किया है। वो जानते थे कि कमल हासन साहब कैसे काम करते हैं। उन्हें हर चीज के बार में बहुत ज्यादा ज्ञान है तो कई बार क्या होता है कि आपका मन करता है भाग जाओ इनके पास से। वो बहुत ही स्ट्रांग पर्सनैलिटी हैं। उन्हें पता है कि क्या करना है। मकबूल क्लासिक हिट मूवी है। इस फिल्म में हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।