हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में री रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। 9 साल बाद भी फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के निर्दशक राधिका राव और विनय सप्रू ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि क्या सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

 

फिल्म के निर्देशक 'सनम तेरी कसम' को मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुश है। उनसे लेटेस्ट इंटरव्यू में एक फैन ने पूछा कि क्या सलमान इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इसके जवाब में मेकर्स ने कहा, 'अरे यार आपके मुंह में घी शकर लेकिन वो अपने डेस्टनी के मालिक है'। वहीं, विनय सप्रू ने कहा कि प्लीज आप ही उन्हें बता दीजिए। उन्हें ये क्लिप टैग करके सर को भेज दीजिए, सलमान सर, प्लीज ओके बोलिए।

 

ये भी पढ़ें- अनुभव के मैसेज का रिप्लाई नहीं देते हैं अजय, 18 साल से बंद है बातचीत

 

क्या सलमान होंगे 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा

 

विनय ने आगे कहा, 'सलमान मेरे मेंटर है और हम बहुत खुश होंगे अगर वह 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने सलमान को लकी फिल्म का सुन जरा भी डेडिकेट किया। इसी बातचीत में फिल्म के निर्देशक ने बताया कि साल 2011 में रिलीज से चार दिन पहले मैंने उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखाया था तो वह बहुत इंप्रेस हुए थे। उन्होंने कहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी।

 

कब रिलीज होगा फिल्म का सीक्वल

 

ये भी पढ़ें- बेतुके डांस के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी, अब सफाई में कहा- अचानक से हो गया

 

'सनम कसम तेरी 2' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के सभी गाने शूट हो गए हैं। मेकर्स ने बताया कि फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के सीक्वल में हर्षवर्धन इंदर की भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी वही से शुरू होगी जहां पर खत्म हुई थी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बताते चलें कि फिल्म ने री रिलीज में बॉक्स ऑफिस 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज हुई है।