कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया बतौर गेस्ट पहुंचे थे। हालांकि, शो के दौरान रणवीर ने माता-पिता पर बेहद आपत्तिजनत टिप्पणी की थी जिसके बाद वह विवादों में फंस गए। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल किया गया।

 

मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें माफी भी मांगनी पड़ गई। विवाद को बढ़ता देख कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को You Tube से हटा दिया गया है। बता दें कि रणवीर, समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

 

YouTube से हटा एपिसोड

मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणियों वाले  'इंडियाज गॉट लेटेंट 'एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है।' उन्होंने यूट्यूब पर इस एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'वीडियो उपलब्ध नहीं है।' सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह कंटेंट देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है।'

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद  समय रैना के शो पर अश्लील सवाल पूछने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कमेंट के लिए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं।'